पंजाब पुलिस में 1450 पदों पर भर्ती प्रकिया को सीएम मान ने मंज़ूरी दी

251
पंजाब पुलिस में 1450 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को सरकार ने मंज़ूरी दी है . इस बारे में मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से बयान  जारी करके सूचना दी गई है. पंजाब पुलिस की इस भर्ती में  हवलदार से लेकर इंस्पेक्टर तक के पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं .
पंजाब पुलिस की इस नई भर्ती प्रक्रिया के  तहत 50 निरीक्षक ( इंस्पेक्टर – inspector ) , 150 उप निरीक्षक ( सब इंस्पेक्टर – sub inspector ) , 500 सहायक  उप निरीक्षक  ( असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर – assistant sub inspector ) और 750 हवलदार ( हेड कांस्टेबल  – head constable ) पदों की रिक्तियां भरी  जाएंगी.
पंजाब पुलिस की भर्ती की मंज़ूरी का  ऐलान शनिवार को किया गया. इस  संबंधी बयान को  जारी करते पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान  ने कहा है कि यहां के युवा ‘रंगला पंजाब ‘ के सपने को साकार करने में उत्प्रेरक का काम करेंगे . उनके लिए सरकारी सेवा के रास्ते खोले गए हैं .

भगवंत मान  (cm bhagwant mann) का कहना है कि अब तक राज्य सरकार पंजाब के 37 , 683 युवाओं को सरकारी नौकरी दे चुकी है . यह एक रेकॉर्ड है सरकार ने सिर्फ 18 महीने में इस भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर लिया . उन्होंने यह इलज़ाम भी लगाया कि उनसे पहले की सरकारों ने अपने पूरे कार्यकाल के दौरान इस काम को नज़रंदाज़ किया .