हरियाणा पुलिस में बड़ा फेरबदल , कुछ आईपीएस को मिली नई ज़िम्मेदारी

134
हरियाणा में स्थानांतरित आईपीएस अफसरों की लिस्ट

हरियाणा सरकार के गृह विभाग ने आज  कई पुलिस अफसरों को नई ज़िम्मेदारी देने का ऐलान किया है. कुछ  आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया तो कुछ की नई नियुक्ति की गई या  उन्हें अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है .

भारतीय पुलिस सेवा के 1995 बैच के हरियाणा कैडर की अधिकारी चारु बाली से क्राइम ब्रांच (गुरुग्राम )  के एडीजीपी की ज़िम्मेदारी ले ली गई है. आईपीएस चारु बाली अभी तक क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पद के अलावा भोंडसी पुलिस कॉम्प्लेक्स  (गुरुग्राम ) का अतिरिक्त कार्यभार भी देख रहीं थीं. अब उनको भोंडसी रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग सेंटर ( आरटीसी -RTC Bhondsi ) का एडीजीपी बनाया गया है. साथ ही  भोंडसी पुलिस कॉम्प्लेक्स  (गुरुग्राम ) का अतिरिक्त काम सौंपा  गया है . मोहित हांडा को हिसार का पुलिस अधीक्षक तैनात किया गया है .

1996 बैच की आईपीएस ममता सिंह ( ips mamta singh )  को एडीजीपी ( कानून व्यवस्था ) के साथ साथ राज्य अपराध शाखा (स्टेट  क्राइम ब्रांच ) की ज़िम्मेदारी दी गई है. अभी तक आईपीएस अजय सिंघल स्टेट क्राइम ब्रांच के एडीजीपी थे. अजय सिंघल को एडीजीपी ( रेलवे और कमांडो यूनिट ) पंचकूला के पद पर स्थानांतरित किया गया है. साथ ही उनको हरियाणा मानव अधिकार आयोग ( चंडीगढ़ ) के एडीजीपी का  कार्यभार भी दिया गया है.

चंडीगढ़ में तैनात पुलिस अधीक्षक ( लोकायुक्त – हरियाणा  ) आईपीएस संगीता कालिया  ( ips sangeeta kalia ) को  भोंडसी रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग सेंटर स्थानांतरित किया गया है. भोंडसी रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग सेंटर के एसपी के पद का काम अतिरिक्त कार्यभार के तौर पर हरियाणा पुलिस सेवा के अधिकारी ( एचपीएस ) धरमबीर सिंह के पास था.  मोहित हांडा को हिसार के  पुलिस अधीक्षक ( hisar sp ) के साथ साथ हरियाणा महिला पुलिस ट्रेनिंग सेंटर ( हिसार )  और हरियाणा सशस्त्र पुलिस की तृतीय वाहिनी ( 3rd battalion ) का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है .