आईपीएस संजय सिंघल 1 सितंबर को सशस्त्र सीमा बल की कमान संभालेंगे

7
आईपीएस संजय सिंघल
भारतीय पुलिस सेवा के 1993 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के अधिकारी संजय सिंघल को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का अगला महानिदेशक (director general ) नियुक्त  किया गया है . श्री सिंघल पहली सितंबर को एसएसबी प्रमुख का  पदभार संभालेंगे. केंद्र  सरकार की कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने हाल ही में श्री सिंघल की नियुक्ति को  मंजूरी दी है .

उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद के रहने वाले  56 वर्षीय संजय सिंघल वर्तमान में सीमा सुरक्षा बल (border security force ) के विशेष महानिदेशक (स्पेशल डीजी) के रूप में तैनात हैं .श्री सिंघल ओडिशा कैडर के आईपीएस अमृत मोहन प्रसाद से एसएसबी की कमान लेंगे . श्री प्रसाद अभी एसएसबी के महानिदेशक हैं और 31 अगस्त 2025 को रिटायर होने वाले हैं .

पुलिस और सुरक्षा अभियानों में तीन दशकों से अधिक के अनुभव के साथ, संजय सिंघल आंतरिक सुरक्षा, सीमा प्रबंधन और आतंकवाद-रोधी गतिविधियों के बारे में व्यापक ज्ञान  हैं.  बीएसएफ ( bsf ) में विशेष महानिदेशक के रूप में उनकी वर्तमान भूमिका में भारत की सीमाओं, विशेष रूप से संवेदनशील क्षेत्रों की सुरक्षा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी शामिल हैं.

बीएसएफ में सिंघल का कार्यकाल रणनीतिक संचालन नेतृत्व, नागरिक अधिकारियों के साथ समन्वय और सीमावर्ती क्षेत्रों में बेहतर खुफिया जानकारी साझा करने के लिए जाना जाता है.

एसएसबी केन्द्रीय  गृह मंत्रालय के अधीन एक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है  जिसपर  नेपाल और भूटान से लगती भारत की सीमाओं की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी है .

एसएसबी के महानिदेशक के रूप में संजय सिंघल का कार्यकाल 31 दिसंबर, 2028 को उनकी सेवानिवृत्ति तक रहेगा, जिससे उन्हें सीमा की बदलती गतिशीलता, क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों और अर्धसैनिक बलों के आधुनिकीकरण की आवश्यकताओं के समय बल का नेतृत्व करने के लिए पूरे तीन साल का कार्यकाल मिलेगा.