महिला तकनीकी विश्वविद्यालय की छात्राओं के बनाए ड्रोन से महिला पुलिसकर्मी दिल्ली की निगरानी करेंगी

7
फाइल फोटो

प्रौद्योगिकी-संचालित पुलिसिंग को मज़बूत करने और जन सुरक्षा बढ़ाने की पहल के तहत दिल्ली पुलिस ने  इंदिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय (indira gandhi delhi technical university for women – IGDTUW)  के साथ करार किया है . इसके तहत दिल्ली पुलिस को विश्वविद्यालय की तरफ से 75 निगरानी ड्रोन मिले हैं. यह ड्रोन विश्वविद्यालय की छात्राओं ने एक निजी विक्रेता के तकनीकी सहयोग से विकसित और असेंबल किए हैं .

दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना, और दिल्ली पुलिस कमिश्नर  सतीश गोलचा की उपस्थिति में सोमवार को दिल्ली पुलिस और आईजीडीटीयूडब्ल्यू (IGDTUW) के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए. दिल्ली के उपराज्यपाल आईजीडीटीयूडब्ल्यू के कुलाधिपति हैं.

इस सहयोग के तहत, पुलिस को कुल 75 सर्विलेंस ड्रोन ( surveillance drone ) मिले हैं जिनमें  एक बड़ा, 15 मध्यम और 59 छोटे ड्रोन हैं .

एक ख़ास बात यह भी है कि इन ड्रोनों का  संचालन और प्रबंधन भी महिलाएं करेंगी . इसके लिए  108 महिला पुलिसकर्मियों को “नेत्र- नेतृत्व -नारी” (vision leadership women ) जैसी  पहल के तहत विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है.  यह तकनीकी भूमिकाओं में महिला-नेतृत्व वाली पुलिसिंग के लिए एक बड़े कदम को दर्शाता है, जो सशक्तिकरण और आधुनिक नेतृत्व का प्रतीक है.