
ग्रेटर चेन्नई सिटी पुलिस आयुक्त ए. अरुण ने ( a arun ) अपने मातहत पुलिस अधिकारियों की टीम के साथ सोमवार (1 सितंबर, 2025) को पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी)/पुलिस बल प्रमुख (प्रभारी) जी. वेंकटरमन से मुलाकात की.
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री वेंकटरमन पहले पुलिस मुख्यालय में डीजीपी (प्रशासन) के पद पर कार्यरत थे. उनको शंकर जीवाल के सेवानिवृत्त होने के बाद रविवार को डीजीपी/एचओपीएफ (प्रभारी) नियुक्त किया गया था .
श्री अरुण ने श्री वेंकटरमन से मुलाकात के दौरान ग्रेटर चेन्नई सिटी पुलिस के अधिकारियों की अपनी टीम का परिचय उनसे कराया. अतिरिक्त आयुक्तों एन. कन्नन, जी. कार्तिकेयन, प्रवेश कुमार, ए. राधिका के अलावा संयुक्त आयुक्त भी इस अवसर पर उपस्थित थे.
उन्होंने ग्रेटर चेन्नई सिटी पुलिस ( greater chennai city police) सीमा के भीतर पुलिस व्यवस्था के विभिन्न प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की.