भारतीय सेना ने अनुकरणीय सेवा के लिए एक खोजी मादा श्वान टीना (sniffer dog teena) को सम्मानित किया है . टीना को अन्य सामग्री के अलावा बारूद का पता लगाने में महारत हासिल है जिसमें इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) शामिल है.
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि विस्फोटकों का पता लगाने में अत्यधिक कुशल विशेषज्ञ टीना को टाइगर डिवीजन ( tiger division ) के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल मुकेश भानवाला ने जम्मू स्थित मुख्यालय में सम्मानित किया.
प्रवक्ता ने कहा कि टीना के उल्लेखनीय करियर की पहचान विस्फोटक पदार्थों का पता लगाने में उसके अटूट समर्पण और विशेषज्ञता से है. टीना अपने दो साल से अधिक समय से जम्मू और कश्मीर में तैनात हैं और उसने सुरक्षा बलों को महत्वपूर्ण सहायता करते हुए कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों और ऑपरेशनों में हिस्सा लिया है. प्रवक्ता ने कहा कि टीना अपने पीछे बहादुरी, वफादारी और निस्वार्थता की विरासत छोड़ गई हैं.
उन्होंने कहा, “सुरक्षा बलों में टीना के योगदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा और उसको हमेशा एक नायक और वफादार साथी के रूप में याद किया जाएगा.”