बबीना में T 90 टैंक की बैरल फटने से हादसा : 2 सैनिकों की जान गई

117
T -90 टैंक
बबीना T 90 टैंक हादसे में जान गंवाने वाले नायब रिसालदार सुमेर सिंह (बाएं) और सैनिक सुकांत मंडल.

भारतीय सेना की सालाना फायरिंग अभ्यास के दौरान T -90 टैंक (T 90 Tank) की बैरल फटने के कारण हुए हादसे में दो सैनिकों की जान चली गई और एक अन्य बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया. ये हादसा उत्तर प्रदेश में झांसी के पास बबीना छावनी क्षेत्र में हुआ. मृतकों में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) शामिल है. बबीना में बृहस्पतिवार को हुए इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ़ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं.

इस हादसे के सिलसिले में सेना की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि 6 अक्टूबर 2022 को बबीना फील्ड फायरिंग रेंज में वार्षिक फायरिंग के दौरान टैंक की बैरल फटने का हादसा हुआ. टैंक को तीन सदस्यीय दल देखता था. दल को तुरंत चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराते हुए बबीना मिलिटरी अस्पताल में ले जाया गया.

बयान में बताया गया है कि दल के कमांडर और गनर की दुर्भाग्य से मौत हो गई. टैंक का ड्राइवर खतरे से बाहर है और उपचाराधीन है. सेना ने अफ़सोस ज़ाहिर किया है और हादसे में जान गंवाने वाले सैनिकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है.