बैटल ऑफ माइंड्स क्विज़ के रजिस्ट्रेशन बंद होने वाले हैं , विजेताओं के लिए 4 करोड़ रूपये के ईनाम

100
करगिल वार मेमोरियल

भारतीय सेना ने करगिल विजय दिवस समारोह की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘बैटल ऑफ माइंड्स’  (battle of minds) प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द ही बंद होने वाले हैं . फिलहाल कोई भी स्कूल 30 सितंबर तक अपनी टीमों का पंजीकरण करवा सकता है. क्विज़ की शुरुआत 3 अक्टूबर से होगी और इसका समापन समारोह व पुरस्कार वितरण दिसंबर में देहरादून स्थित इंडियन मिलिटरी अकेडमी ( indian military academy ) में होगा .

भारतीय सेना की तरफ से आयोजित की जाने वाली  ‘बैटल ऑफ माइंड्स’ क्विज़ में ,  जीतने वालों के लिए ,  4 करोड़ रूपये की धनराशि के बराबर के इनाम रखे गए हैं .  मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले टॉप 12 स्कूल को इनाम में बसें भी मिलेंगी. ‘बैटल ऑफ माइंड्स’  क्विज़ कम्पीटीशन की घोषणा अगस्त महीने में  दिल्ली छावनी क्षेत्र में मानेकशॉ सेंटर में एक कार्यक्रम में की गई थी.

‘बैटल ऑफ माइंड्स’  क्विज़ का मकसद :
इस क्विज़ का  उद्देश्य ज्ञान को बढ़ावा देना और युवाओं को इस दिशा में सशक्त बनाना है. करगिल युद्ध के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों ने जिस शौर्य, पराक्रम और साहस से जीत सुनिश्चित की, उसी भावना के प्रति सम्मान व्यक्त करने और श्रद्धांजलि देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.  यह ऐतिहासिक पहल युवाओं में बौद्धिक विकास और जिज्ञासा की भावना जागृत करने के लिए सेना की प्रतिबद्धता का हिस्सा कहा गया .

कौन कौन होंगे प्रतियोगी :
इस  प्रश्नोत्तरी मुकाबले में  भारत के सभी जिलों का प्रतिनिधित्व होगा और देश के लगभग 1.5 लाख स्कूलों तक यह जानकारी मुहैया कराई जाएगी. इसके लिए  लगभग 15000 स्कूलों का पंजीकरण करने का इंतजाम किया गया है .  देश भर में लगभग 1.5 करोड़ छात्रों के भाग लेने की उम्मीद की गई है .

‘बैटल ऑफ माइंड्स’  क्विज़ का फोर्मेट :
हरेक स्कूल तीन छात्रों और एक रिजर्व छात्र की टीम के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकता है.  सह-शिक्षा वाले विद्यालयों की टीमों में कम से कम एक छात्रा का होना ज़रूरी है . प्रतिभागी 10 से 16 वर्ष के आयु वर्ग में होंगे जो अनुमानतः 6  से 10 क्लास  के विद्यार्थी होंगे.  प्रतियोगिता ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से  आयोजित की जाएगी. इसके  तीन चरण होंगे . क्विज़ मुकाबला सेना की  क्षेत्रीय कमान स्तर से शुरू होकर इंटर-कमांड और अंत में राष्ट्रीय स्तर पर सम्पन्न होगा.

प्रतियोगिता के दो चरण होंगे, जिनसे प्रतिभागियों का व्यापक मूल्यांकन सुनिश्चित होगा.  पहला चरण एक ऑनलाइन एलिमिनेशन राउंड के साथ शुरू होगा, जहां छात्र बौद्धिक रूप से विचारोत्तेजक प्रश्नों की एक श्रृंखला में अपनी योग्यता का प्रदर्शन करेंगे.  ऑनलाइन राउंड से सफल अभ्यर्थी दूसरे चरण में पहुंचेंगे, यानी एक क्षेत्रीय कमांड-स्तरीय ऑफ़लाइन प्रतियोगिता का समापन ग्रैंड फिनाले में होगा.

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की कुछ  खासियत हैं . प्रतियोगिता में वे सभी स्कूल हिस्सा ले सकते हैं, जहां अंग्रेजी भाषा शिक्षा का प्राथमिक या माध्यमिक माध्यम है.  छात्र-छात्राओं के बीच संतुलन को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक सह-शिक्षा माध्यम विद्यालय से एक छात्रा की भागीदारी सुनिश्चित करना. सुलभ ट्यूटोरियल द्वारा सहायता प्राप्त कर समान अवसर प्रदान करना. इसका नि: शुल्क पंजीकरण है .

आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं .  विद्यालयों, विद्यार्थियों और उनके साथ आने वाले शिक्षकों के लिए 4 करोड़ रुपये से अधिक के पुरस्कारों की व्यवस्था की गई है.  शीर्ष 12 स्कूलों के लिए बसों और विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के लिए 360 से अधिक लैपटॉप की पेशकश की गई है.

बैटल ऑफ माइंड्स की घोषणा के अवसर पर ( फोटो : पीआईबी ) 

ज्ञानवर्धन में सहायक :
अध्यापन आधारित शिक्षा पर जोर देने के साथ ‘टीच इंडिया’ के माध्यम से एक सुदृढ़ छात्र आउटरीच कार्यक्रम प्रश्नोत्तरी के व्यापक संदेश का प्रचार किया जाएगा. यह राष्ट्र-निर्माण में भारतीय सेना की भूमिका, कारगिल विजय और उसके बाद भारतीय सेना में चल रहे परिवर्तनों की जानकारी प्रदान करेगा. यह प्रश्नोत्तरी केवल विद्यार्थियों की सामान्य जागरूकता का परीक्षण करने की अवधारणा से परे है.  यह एक ऐसा मंच है जो युवाओं को संस्कृति, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के अपने ज्ञान के आधार का परीक्षण करने के लिए जमीनी स्तर पर एक सशक्त मंच प्रदान करता है.  यह प्रश्नोत्तरी छात्रों के बीच राष्ट्र निर्माण में भविष्य की भूमिका के बारे में जागरूकता भी पैदा करेगी.

“बैटल ऑफ माइंड्स” का महत्व और भी है :
“बैटल ऑफ माइंड्स” शीर्षक  बौद्धिक शक्ति का प्रतीक है, जिसमें टैगलाइन में जीत, पराक्रम, वीरता और नायकत्व की भावना निहित है. इसके लोगो में क्रॉस की गई तलवारें और अशोक स्तंभ तत्परता, कर्तव्य तथा सम्मान को दर्शाते हैं जो भारतीय सेना की अदम्य भावना एवं समर्पण का प्रतीक है. “बैटल ऑफ माइंड्स” क्विज कार्यक्रम की अवधारणा का दूरदर्शी कदम कारगिल युद्ध के प्रति सम्मान का भाव व्यक्त करता है और एक ऐसे भविष्य के लिए भारतीय सेना की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ बनाता है, जहां राष्ट्र के भविष्य निर्माताओं को गढ़ने के लिए एकता, ज्ञान और जिज्ञासा एकजुट होती है.