राजस्थान के श्रीगंगानगर ज़िले में भारतीय सेना का एक टैंक मंगलवार को उस वक्त डूब गया जब सैनिक अभ्यास के दौरान टैंक में सवार होकर नहर पार कर रहे थे. डूबते टैंक में एक जवान तो किसी तरह बाहर निकल आया लेकिन एक अन्य उसमें से बाहर नहीं आ सका. जब तक उसे निकाला गया तब तक उसके प्राण जा चुके थे. हादसे के बारे में सेना की तरफ से अभी तक ब्यौरा जारी नहीं किया गया था. न ही मृत सैनिक की पहचान के बारे में जानकारी मिल सकी.
हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस व जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी पहुंचे. उन्होंने केवल इतना ही बताया कि यह बख्तरबंद सैन्य वाहन का रूटीन अभ्यास था जिसके तहत इंदिरा गांधी नहर को पार किया जा रहा था. बताया जा रहा है कि अभ्यास कर रही टुकड़ी 3 मकेनाइज्ड इन्फेंट्री यूनिट की थी. हादसा उस वक्त पेश आया जब यह टैंक नहर के बीचों बीच पहुंचने पर हेई अचानक तेजी से डूबने लगा . एक अन्य जानकारी के मुताबिक़ टैंक में सवार सैनिकों की संख्या तीन थी.
हादसे के बाद सेना के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे. विशेष गोताखोर और राहत कार्य के लिए विशेष उपकरण भी मंगाए गए थे लेकिन जवान को काफी देर बाद निकाला जा सका. राजियासर थाने के प्रभारी भी टीम के साथ पहुंचे . सैनिक के शव को आगे की कार्रवाई के लिए सूरतगढ़ मिलिटरी अस्पताल भेजा गया.













