• सेना
  • अर्धसैन्य बल
  • पुलिस
  • विशेष
  • तबादला/तैनाती
  • केन्द्रीय पुलिस संगठन
  • जेल
  • करियर
  • सेहत
  • खेल
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • enEnglish
  • pa ਪੰਜਾਬੀ
  • urاردو
Search
  • हमारे बारे में
  • सम्पर्क
  • विज्ञापन के लिये
  • Privacy Policy
Rakshak News
  • सेना
  • अर्धसैन्य बल
  • पुलिस
  • विशेष
  • तबादला/तैनाती
  • केन्द्रीय पुलिस संगठन
  • जेल
  • करियर
  • सेहत
  • खेल
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • enEnglish
  • pa ਪੰਜਾਬੀ
  • urاردو
Home सेना फेसबुक अकाउंट डिलीट करो या सेना छोड़ो : दिल्ली हाई कोर्ट

फेसबुक अकाउंट डिलीट करो या सेना छोड़ो : दिल्ली हाई कोर्ट

By
Rakshak News
-
July 15, 2020
174
प्रतीकात्मक चित्र

दिल्ली हाई कोर्ट ने भारतीय सेना के उस अधिकारी को किसी भी तरह की राहत देने से इनकार किया है जिन्होंने, सैनिकों के लिए फेसबुक और इन्स्टाग्राम जैसे सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म्स के इस्तेमाल पर रोक लगाने वाली, हाल ही में घोषित सेना की नीति को चुनौती देने वाली याचिका दायर की थी. अदालत ने अधिकारी से कहा है की या तो सेना का आदेश माने या फिर इस्तीफा दे दें. ये अधिकारी थल सेना में सेवारत लेफ्टिनेंट कर्नल पीके चौधरी हैं जो आतंकवाद ग्रस्त जम्मू कश्मीर में तैनात हैं.

अदालत ने लेफ्टिनेंट कर्नल चौधरी से कहा कि देश की सुरक्षा के मद्देनज़र, सेना के कार्मिकों के लिए सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म्स के इस्तेमाल पर रोक लगाने वाली नीति के तहत, वह अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दें. वह बाद में अपना नया सोशल मीडिया अकाउंट बना सकते हैं.

प्रतीकात्मक चित्र

जस्टिस राजीव सहाय एंडलॉ और आशा मेनन की खंडपीठ का कहना था कि जब याचिका को सुनवाई के लायक ही नहीं समझा गया तो इसमें अंतरिम राहत देने का सवाल ही पैदा नहीं होता. खंडपीठ का कहना था कि खासतौर पर जब मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ हो तो..! वहीं दूसरी तरफ लेफ्टिनेंट कर्नल पीके चौधरी का कहना था कि एक बार खाता डिलीट किये जाने के बाद उनके सारे डेटा (सम्पर्क और फेसबुक फ्रेन्ड्स) की अपूरणीय क्षति होगी क्यूंकि उसे दुबारा हासिल नहीं किया जा सकता. अदालत ने लेफ्टिनेंट कर्नल पीके चौधरी से इतना तक कहा कि अगर आपको फेसबुक इतना ही प्रिय है तो सेना की सेवा से इस्तीफा दे दें. चुनाव आपको करना है.

लेफ्टिनेंट कर्नल पीके चौधरी के वकील की तरफ से बार बार अनुरोध किया गया कि फेसबुक खाते को निष्क्रिय अवस्था में रखने की अनुमति दी जाये. वकील ने साथ ही कहा कि खाते को जबरन डिलीट कराना निजता के अधिकार के उल्लंघन के बराबर है. कर्नल चौधरी ने अपनी याचिका में कहा है कि सेना के इस आदेश के बारे में उनको 9 जुलाई को खबर के जरिये पता चला जिसमें कहा गया था कि सैनिकों को 15 जुलाई तक अपने फेसबुक, इन्स्टाग्राम खातों समेत 87 एप्लीकेशंस डिलीट करनी होंगी. उनका कहना था कि मिलिटरी इंटेलिजेंस के महानिदेशक की तरफ से जारी, 10 जुलाई को उनको एक पत्र मिला जिसका शीर्षक था “भारतीय थल सेना में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर नीति”. इसमें 89 एप्लीकेशंस और वेबसाइट पर रोक लगाई गई है और गोपनीय होने के कारण वह इसके बाबत पूरा ब्योरा याचिका में नहीं दे रहे.

दूसरी तरफ केन्द्र सरकार की तरफ से पेश हुए एडीशनल सॉलिसिटर जनरल (एएसजे) चेतन शर्मा ने अदालत में बताया कि ये नीतिगत निर्णय तब लिया गया था जब पाया गया कि फेसबुक एक तरह का ‘बग’ (Bug) है जिसे सायबर युद्ध (Cyber War) में एक घुसपैठिये की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है क्योंकि इसके निशाने पर कार्मिकों के आने की कई घटनाएं सामने आई हैं. चेतन शर्मा ने अपनी दलील में याचिकाकर्ता की परेशानी का हवाला देते हुए कहा गया कि उन्हें अमेरिका में रह रहे अपने परिवार वालों से सम्पर्क में रहने के किये फेसबुक की ज़रुरत है जबकि बातचीत के लिए व्हाट्स ऐप, ट्विटर और स्काइप जैसे अन्य तरीके भी उनके पास हैं.

प्रतीकात्मक चित्र

भारतीय सेना के कार्मिकों के लिए बनाई गई 6 जून की नीति के मुताबिक़ सभी सैनिकों को फेसबुक और इन्स्टाग्राम अकाउंट समेत 87 अन्य एप्लीकेशंस डिलीट करने हैं. अदालत ने एएसजे चेतन शर्मा से कहा कि खंडपीठ के समक्ष सीलबंद लिफ़ाफ़े में नीति दस्तावेज़ उपलब्ध कराए और निर्णय लेने के पीछे रहे कारण भी जवाब में दाखिल किये. निर्देशों के साथ इस मामले की सुनवाई के लिए अदालत ने 21 जुलाई की तारीख मुकर्रर की है.

याचिकाकर्ता ने अदालत से, मिलिटरी इंटेलिजेंस के महानिदेशक से 6 जून की नीति सम्बन्धी आदेश वापस लेने के निर्देश देने की गुहार लगाई थी. लेफ्टिनेंट कर्नल चौधरी का कहना था कि वह फेसबुक का खूब इस्तेमाल करते हैं और इसके ज़रिये अपने मित्रों और परिवार से सम्पर्क में रहते हैं क्यूंकि उनमे से ज़्यादातर विदेश में रहते है जिनमें उनकी बड़ी बेटी भी है. पीके चौधरी की याचिका में कहा गया है कि मिलिटरी इंटेलिजेंस के महानिदेशक का इस बाबत लिया गया फैसला असंवैधानिक है और सेना अधिनियम और नियमों के विरुद्ध है. कर्नल चौधरी ने अदालत से इस नीति को वापस लेने के लिए रक्षा मंत्रालय को निर्देश देने का याचिका में अनुरोध किया है. इतना ही नहीं याचिकाकर्ता ने सैनिकों के सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर लगाये गये बैन की नीति को गैर कानूनी, जल्दबाज़ी में लिया गया फैसला बताते हुए इसे सैनिकों के मौलिक अधिकार का भी हनन बताया है जोकि न सिर्फ बोलने और अभिव्यक्ति की आज़ादी बल्कि जीने और निजता के अधिकार से भी सम्बन्धित है.

याचिका में कहा गया है कि अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों और डेटा के ज़रिये घुसपैठ को आधार बनाते हुए सोशल मीडिया पर रोक लगाई है लेकिन ये बैन संविधान के अनुच्छेद 14 (कानून के समक्ष बराबरी) का स्पष्ट उल्लंघन है. याचिकाकर्ता ने ये तक कहा है कि मिलिटरी इंटेलिजेंस के महानिदेशक के पास न तो संविधान की तरफ से प्रदत्त ऐसी शक्तियाँ हैं और न ही उन्हें कोई कानून याचिकाकर्ता या सशस्त्र बलों के कार्मिकों के मौलिक अधिकारों को प्रभावित या संशोधित करने का अधिकार ही देता है.

याचिका में दलील दी गई थी कि सैनिक बेहद खराब मौसम के बीच दूरस्थ इलाकों में तैनात रहते हैं और ऐसे में उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है. इन हालात में अपने परिवार और प्रियजनों से सम्पर्क में रहने के लिए उन्हें सोशल मीडिया और नेटवर्किंग साइट्स पर निर्भर रहना पड़ता है.

  • TAGS
  • #रक्षक #न्यूज़
  • delhi high court
  • facebook account
  • Indian Army
  • lt col pk chaudhry
  • rakshak news
  • social media policy
  • soldiers rights
  • दिल्ली हाई कोर्ट
  • फेसबुक का खाता
  • भारतीय सेना
  • लेफ्टिनेंट कर्नल पी के चौधरी
  • सेना के समाचार
  • सोशल मीडिया नीति
Share
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest
WhatsApp
    Previous articleकश्मीर के दूरस्थ इलाकों में छात्र छात्राओं के लिए सेना की मार्शल आर्ट कोचिंग
    Next articleभारत चीन सीमा पर सेनाओं का टकराव टालने का काम अब भी पूरा नहीं हुआ
    Rakshak News
    https://rakshaknews.in

    RELATED ARTICLESMORE FROM AUTHOR

    अंतर्राष्ट्रीय

    चीनी सेना में भ्रष्टाचार : शी जिनपिंग ने दूसरे शीर्ष जनरल हे वेइदोंग समेत 7 अफसरों को बर्खास्त किया

    विशेष

    पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल नरवणे ने ‘फोर स्टार्स ऑफ डेस्टिनी’ पर लगी सरकारी रोक पर चुप्पी तोड़ी

    अंतर्राष्ट्रीय

    भारत और ऑस्ट्रेलिया की सेनाओं का साझा अभ्यास ‘ ऑस्ट्रा हिन्द 2025 ‘ आज से

    SUPPORT US

    RECENT POSTS

    दिल्ली पुलिस में भर्ती के लिये बस एक मौका , 21 अक्टूबर आवेदन...

    करियर Rakshak News

    करोड़ों रुपये की नगदी , महंगी गाड़ियां , कई जायदाद .. फिलहाल सलाखों...

    पुलिस Rakshak News

    चीनी सेना में भ्रष्टाचार : शी जिनपिंग ने दूसरे शीर्ष जनरल हे वेइदोंग समेत...

    अंतर्राष्ट्रीय Rakshak News

    सीबीआई ने पंजाब पुलिस के डीआईजी हरचरण भुल्लर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार...

    पुलिस Rakshak News

    पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल नरवणे ने ‘फोर स्टार्स ऑफ डेस्टिनी’ पर लगी सरकारी रोक पर...

    विशेष Sanjay Vohra

    EDITOR PICKS

    दिल्ली पुलिस में भर्ती के लिये बस एक मौका , ...

    करियर

    करोड़ों रुपये की नगदी , महंगी गाड़ियां , कई जायदाद .....

    पुलिस

    चीनी सेना में भ्रष्टाचार : शी जिनपिंग ने दूसरे शीर्ष जनरल...

    अंतर्राष्ट्रीय

    POPULAR POSTS

    कमाल की है सीआरपीएफ की सहायक कमांडेंट मोनिका साल्वे, यूं बचाई...

    अर्धसैन्य बल
    DCP Sanjeev Kumar Yadav

    डीसीपी संजीव कुमार यादव समेत दिल्ली पुलिस के 5 अफसरों को...

    पुलिस

    बीएसएफ के एक अनूठे अधिकारी जो फिर सम्भालेंगे 1 दिसम्बर को...

    अर्धसैन्य बल

    POPULAR CATEGORY

    • सेना1210
    • पुलिस846
    • तबादला/तैनाती333
    • अर्धसैन्य बल273
    • अंतर्राष्ट्रीय196
    • विशेष167
    • केन्द्रीय पुलिस संगठन82
    • करियर79
    • सेहत71
    ABOUT US
    Rakshak News (www.rakshaknews.in) is a first-of-its-kind platform dedicated to the people we all are always proud of. It talks about the Defence and the Armed forces, the Paramilitary and State Police departments and extends to anything and everything about them.
    Contact us: info@rakshaknews.in
    FOLLOW US
    © 2017 - 2020 - Rakshak News. All Rights Reserved.
    MORE STORIES
    करियर

    दिल्ली पुलिस में भर्ती के लिये बस एक मौका , ...

    Rakshak News