भारतीय सेना ने सड़क हादसे में लेफ्टिनेंट अमतोज सिंह को खो दिया

276
अमतोज सिंह
लेफ्टिनेंट अमतोज सिंह सिधु (फाइल फोटो) और उनकी दुर्घटनाग्रस्त जीप

भारतीय सेना ने युवा अधिकारी लेफ्टिनेंट अमतोज सिंह सिधु को एक सड़क हादसे में खो दिया. लेफ्टिनेंट अमतोज सिंह 64 कैवलरी (64 cavalry) में थे. उनकी तैनाती पठानकोट में थी.

लेफ्टिनेंट अमतोज सिंह को ट्रेनिंग के लिए अहमदाबाद जाना था और वह अपनी जीप ड्राइव करके जा रहे थे.

ये सड़क दुर्घटना सोमवार को राजस्थान के भीलवाड़ा में मंडलगढ़ सब डिवीज़न में बिजोलिया थाना क्षेत्र में हुई. लेफ्टिनेंट अमतोज की जीप मंडोल बांध के पास बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी थी.