तीस्ता नदी पर बने बीआरओ के पुल पर ट्रैफिक चालू

803
तीस्ता नदी बना 360 फुट लम्बा झूला पुल यातायात के लिए खोल दिया गया है.

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ-BRO) ने आज चुंगथांग कस्बे के निकट मुंशीथांग में तीस्ता नदी बने 360 फुट लम्बे झूला पुल को यातायात के लिए खोल दिया है. 758 सीमा सड़क कार्यबल (बीआरटीएफ) की 86 सड़क निर्माण कंपनी (आरसीसी) ने अक्तूबर में स्वास्तिक परियोजना के अंतर्गत ये पुल बनाना शुरू किया था. यह पुल जनवरी 2020 में बनकर तैयार हो गया.

उत्तरी सिक्किम में लाचेन के नागरिकों को बड़ी राहत देने वाले इसके संपर्क मार्गों का निर्माण भी किया गया है. रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस पुल से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और दुर्गम इलाकों में तैनात सैन्यबलों के लिए ढुलाई आसान हो जाएगी.

जून 2019 में यहाँ पर बना 180 फुट लम्बा पुल बादल फटने से क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे सिक्किम के उत्तरी जिले में संचार व्यवस्था भी ठप हो गई थी. प्रतिबंधित सैन्य क्षेत्र के रास्ते से ही लोगों का बाकी हिस्से से सम्पर्क बना हुआ था.