डॉ . महेश्वर दयाल विरुधुनगर, नीलगिरी और नागापट्टिनम जिलों में पुलिस अधीक्षक (एसपी) और तिरुनेलवेली व तिरुचि में पुलिस उपायुक्त के तौर पर काम किया . आईपीएस महेश्वर दयाल हरियाणा के गुरुग्राम में भी डीसीपी ( dcp gurugram ) रहे हैं . वह तमिलनाडु विशेष पुलिस में भी तैनात रहे जो दिल्ली की तिहाड़ जेल की सुरक्षा संभा है. महेश्वर दयाल यहां बटालियन कमांडेंट भी रहे. महेश्वर दयाल ने उप महानिरीक्षक के तौर पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ( cisf ) और नागरिक उड्डयन ब्यूरो में भी सेवाएं दीं हैं .
एडीजीपी (adgp ) बनने से पहले, आईपीएस महेश्वर दयाल ने तमिलनाडु पुलिस के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) आर्थिक अपराध रहे. उन्होंने भारत सरकार के नक्सल विरोधी कमांडो बल में काम किया तथा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में आईजी (नक्सल विरोधी अभियान) रांची के ओहदे पर भी काम किया.