पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ( people’s liberation army ) में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में निशाना बनाए जाने वाले यह नवीनतम वरिष्ठ सैन्य अधिकारी हैं. इनके अलावा जिन अन्य अधिकारियों के खिला बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है वह है : वांग जिउबिन- सीएमसी संयुक्त संचालन कमान केंद्र के पूर्व कार्यकारी उप निदेशक. लिन जियांगयांग- पूर्वी थिएटर कमान के पूर्व कमांडर, किन शुतोंग- चीनी सेना के पूर्व राजनीतिक आयुक्त, युआन हुआजी- चीनी नौसेना के पूर्व राजनीतिक आयुक्त, वांग हौबिन- चीनी रॉकेट फोर्स के पूर्व कमांडरऔर वांग चुनिंग- पीपुल्स आर्म्ड पुलिस फोर्स के पूर्व कमांडर की भी जांच की जा रही थी.
बड़ी बात यह भी है कि चीन का रक्षा मंत्रालय वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के बारे में इस तरह की कार्रवाई के बारे में सार्वजनिक तौर पर खुलासा नहीं करता .
चीन के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि केंद्रीय सैन्य आयोग (central military commission ) के उपाध्यक्ष और 24 सदस्यीय पोलित ब्यूरो के सदस्य हे वेइदोंग को कम्युनिस्ट पार्टी और सेना से निष्कासित कर दिया गया है. वह कम्युनिस्ट पार्टी के शीर्ष निर्णय लेने वाले निकाय, वर्तमान पोलित ब्यूरो के पहले सेवारत सदस्य हैं, जिन्हें इस तरह की जांच का सामना करना पड़ रहा है.
हे वेइदोंग के खिलाफ की गई कार्रवाई की गंभीरता को इस तरह भी समझा जा सकता है कि चीन में बीते 50 साल में ऐसा पहली बार हुआ है . 1966-1976 की सांस्कृतिक क्रांति के बाद से केंद्रीय सैन्य आयोग में किसी पदासीन जनरल को हटाए जाने का यह पहला मौका है. वैसे हे को मार्च के बाद सार्वजनिक रूप से कहीं नहीं देखा गया है. हालांकि चीनी अधिकारियों ने उनकी गतिविधियों की जांच का पहले कभी खुलासा नहीं किया था.
चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वरिष्ठ कर्नल झांग शियाओगांग ने कहा कि नौ वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की जांच की गई और उन्हें दंडित किया गया. झांग ने शुक्रवार को एक नियमित मीडिया ब्रीफिंग में कहा, “जांच के बाद, यह पाया गया है कि इन नौ व्यक्तियों ने पार्टी अनुशासन का गंभीर उल्लंघन किया और कथित तौर पर गंभीर कर्तव्य-संबंधी अपराध किए. इसमें शामिल रकमें विशेष रूप से बहुत बड़ी हैं, अपराधों की प्रकृति बेहद गंभीर है, और इसका बहुत खराब असर पड़ा है .”
हे वेइदोंग और राष्ट्रपति शी जिनपिंग :
हे वेइदोंग और राष्ट्रपति शी जिनपिंग ( president xi jinping ) के रिश्ते पुराने और प्रगाढ़ रहे हैं . उनके बीच संबंध 1990 के दशक के अंत में फ़ुज़ियान और झेजियांग प्रांतों में उनकी एक साथ सेवा के समय से हैं. शी जिनपिंग 1995 से 2002 के बीच कम्युनिस्ट पार्टी के उप सचिव और प्रांत के गवर्नर रहे हैं .फ़ुज़ियान प्रांत में पीएलए के पूर्वी थिएटर की कमान संभालने के बाद हे वेदोंग सैन्य आयोग में शामिल हुए. फ़ुज़ियान प्रांत ताइवान के सामने है और इस स्वशासित द्वीप पर किसी भी संघर्ष में यह एक महत्वपूर्ण क्षेत्र होगा, जिस पर चीन अपना दावा करता है.
हे वेदोंग को 2022 में, सीधे केन्द्रीय सैन्य आयोग के उपाध्यक्ष के पद पर पदोन्नत किया गया. इस पद पर पहुंचने से पहले उनको 205 सदस्यीय केंद्रीय समिति में सेवा देनी चाहिए थी लेकिन यह नियम नज़रन्दाज़ किया गया था .