यूपी पुलिस में तबादले, लखनऊ और कानपुर में नए कमिश्नर

346
यूपी पुलिस
कानपुर पुलिस कमिश्नर बी पी जोगदंड (बाएं) लखनऊ पुलिस आयुक्त एसबी शिरोडकर

यूपी पुलिस में भारतीय पुलिस सेवा के सात अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किये गए हैं. इनके तहत राजधानी लखनऊ और कानपुर के कमिश्नर बदल दिए गए हैं. आईपीएस डीके ठाकुर को प्रतीक्षा सूची में रखते हुए एसबी शिरोडकर को लखनऊ का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है. वहीं, कानपुर में विजय मीणा की जगह पर बी पी जोगदंड को पुलिस कमिश्नर की कुर्सी सौंपी गई है.

1993 बैच के आईपीएस एसबी शिरोडकर की तैनाती अपर पुलिस महानिदेशक (अभिसूचना) में थी. उन्हें अब लखनऊ का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. वहीं 1991 बैच के बीपी जोगदंड जो अभी यूपी पुलिस मुख्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक थे, उन्हें कानपुर नगर का कमिश्नर बनाया गया है. दूसरी तरफ हटाए गए आईपीएस डी के ठाकुर और विजय मीणा को यूपी पुलिस मुख्यालय में अटैच कर लिया गया है.

पुलिस महानिदेशक (होमगार्ड) के पद पर तैनात विजय कुमार को सीबीसीआईडी का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है. गोपाल लाल मीणा को सीबीसीआईडी से हटाकर कोऑपरेटिव सेल का महानिदेशक बनाया गया है. वहीं लॉजिस्टिक पुलिस महानिदेशक विजय मौर्या को होमगार्ड विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.