डूबती महिला को बचाने की खातिर जान की बाज़ी लगा गया यूपी पुलिस का सिपाही अंकित तोमर

27
उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही अंकित तोमर

17 मई 2025 … यह शनिवार की दोपहर थी और जगह थी उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद का कौशाम्बी इलाका . अन्य दिनों की तरह उस दिन भी उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही अंकित तोमर यातायात पुलिस की ड्यूटी में मुस्तैद था . आसपास कुछ और सहकर्मियों भी थे . जिस जगह पर अंकित की  ड्यूटी थी वही से हिंडन नहर बहती है. अचानक अंकित की नज़र वहां पुल के किनारे पर  खड़ी पर एक महिला पर पड़ी. अंकित को शायद अंदाजा हो गया था कि वो आत्महत्या के इरादे से आई है . जैसे ही महिला ने पानी में छलांग लगाई  , सिपाही अंकित तोमर उसकी जान बचाने के लिए वर्दी जूतों समेत पानी में कूद गया.  अफ़सोस कि अंकित  खुद को न बचा सका. हालांकि बाकी लोगों ने मिलकर महिला को सुरक्षित निकाल लिया .

33 साल का अंकित तोमर अब इस दुनिया में नहीं है . उसने पुलिस की वर्दी का फ़र्ज़ और इंसानियत का धर्म निभाया . अंकित ने एक अनजान को बचाने की खातिर अपनी जान को दांव पर लगाने में पल भर की भी देर नहीं की. अगर अंकित ऐसा न करता तो शायद उस डूबती महिला का बच पाना भी मुश्किल पाना भी मुश्किल होता. आसपास मौजूद लोगों का महिला की तरफ ध्यान भी तभी गया जब अंकित ने उसे बचाने के लिए पानी में छलांग लगाई थी . आरती नाम की यह महिला पास की ही वैशाली कालोनी में रहती थी. घर में क्लेश से तंग होकर उसने अपनी जान देने का फैसला लिया था.

राजकीय  सम्मान के साथ सिपाही अंकित तोमर का अंतिम संस्कार किया गया. अपने शानदार साथी को सहकर्मियों ने फख्र और अश्रुपूर्ण नेत्रों से विदाई दी. गाज़ियाबाद कमिश्नरेट के तमाम बड़े अधिकारी अपने उस  दिलेर साथी को आख़री सलाम देने पहुंचे जिसने यूपी पुलिस के ध्येय वाक्य ‘ सुरक्षा आपकी , संकल्प हमारा ‘ को चरित्रार्थ  किया.

पुलिस लाइन्स में अंकित के पार्थिव शरीर को लाये जाने पर अधिकारियों व सहकर्मियों पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

फर्ज़ पर कुर्बान हुए अंकित के पार्थिव शरीर को  पुलिस लाइन्स लाया  गया जहां  पुलिस अधिकारियों ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.  पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गोड, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी,  देहात जोन के उपायुक्त ( dcp ) सुरेंद्र नाथ तिवारी और शहर उपायुक्त (डीसीपी, सिटी)  धवल जायसवाल समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल हुए .

भावुक पलों के बीच पुलिस कमिश्नर जे. रविन्द्र गौड़  ने कहा कि सिपाही  अंकित तोमर ने बहादुरी का परिचय देते हुए एक महिला को जीवनदान दिया. श्री गौड़ ने कहा , “उन्होंने अपने प्राण न्योछावर कर महिला की जान बचाई है. यह साहसिक कार्य अतुलनीय है .’

अंकित तोमर मूल रूप से अलीगढ़ के बन्ना देवी थाना इलाके के बरौला जाफराबाद गांव का मूल निवासी था . शोक संतप्त परिवार में अंकित की पत्नी शशि और बुज़ुर्ग पिता सूबे सिंह हैं . अंकित की कोई संतान नहीं थी और वह खुद भी परिवार में इकलौता पुत्र था.