हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( haryana staff selection commission ) ने पुलिस में सिपाहियों ( constable) के 5,500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. अब उम्मीदवार 31 जनवरी, 2026 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 25 जनवरी, 2026 घोषित की गई थी.
एचएसएससी ( hssc) की 22 जनवरी को जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक़ इन पदों के लिए आवेदन 31 जनवरी 2026 की सुबह 11 बजकर 49 मिनट तक स्वीकार किए जाएंगे . अधिसूचना में उम्मीदवारों को भर्ती प्रयासों में से एक में एक बार उम्र में 3 साल की छूट का प्रावधान भी घोषित किया गया है .
जिन पदों के लिए वैकेंसी घोषित की गई है उनमें पुरुष सिपाहियों (सामान्य ड्यूटी ) के 4500 , महिला सिपाहियों ( सामान्य ड्यूटी ) के लिए 600 और पुरुष सिपाही ( सरकारी रेलवे पुलिस ) के 400 पद हैं .
उम्मीदवार कम से कम 12वीं पास होना चाहिए . इसके साथ ही वह 10वीं कक्षा में हिंदी या संस्कृत में से कोई एक विषय पढ़ा हुआ हो.
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष हो. आरक्षित वर्ग के लिए आयु में नियमानुसार छूट लागू होगी.
उम्मीदवार का कद – पुरुषों के लिए कम से कम 170 सेंटीमीटर और महिला के लिए कम से कम 158 सेंटीमीटर होना चाहिए. आरक्षित श्रेणी की महिलाओं को इसमें 2 सेंटीमीटर की छूट मिलेगी.













