
जम्मू कश्मीर पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक आईपीएस विजय कुमार ( IPS vijay kumar ) ने गुरुवार को जम्मू में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) सशस्त्र जम्मू-कश्मीर का पदभार भी संभाला. जम्मू स्थित सशस्त्र पुलिस मुख्यालय में आने पर एडीजीपी विजय कुमार का गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
जम्मू कश्मीर सशस्त्र मुख्यालय ( j&k armed police head quarters) के वरिष्ठ अधिकारियों और स्टाफ सदस्यों के अलावा सशस्त्र पुलिस और इंडिया रिज़र्व बटालियन के कमांडेंट समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने , जम्मू कश्मीर कैडर के 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी , विजय कुमार का यहां स्वागत किया .
इस ओहदे को अब तक आईपीएस एस.जे.एम गिलानी संभाल रहे थे. आईपीएस एस.जे.एम गिलानी को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (रेलवे ) का पद दिया गया है . उनके पास पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन, जम्मू-कश्मीर के प्रबंध निदेशक के रूप में भी अतिरिक्त प्रभार रहेगा . श्री गिलानी को गर्मजोशी से विदाई दी गई .