आईपीएस प्रवीर रंजन को सीआईएसएफ की कमान मिली , प्रवीण कुमार आईटीबीपी के प्रमुख नियुक्त

43
आईपीएस अधिकारी प्रवीर रंजन और प्रवीण कुमार

भारतीय पुलिस सेवा के दो वरिष्ठ अधिकारियों   प्रवीर रंजन और प्रवीण कुमार को क्रमशः केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (central industrial security force) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ( indo tibet border police ) का प्रमुख नियुक्त किया गया है. केबिनेट की नियुक्ति मामलों की समिति की मंज़ूरी के बाद  इन अधिकारियों को दी जाने वाली नई जिम्मेदारियों का आदेश , शुक्रवार ( 19 सितम्बर 2025 ) को,  कार्मिक व प्रशिक्षण मंत्रालय ने जारी किया.  केन्द्रीय गृह मंत्रालय  अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

आईपीएस प्रवीर रंजन ( ips praveer ranjan ):

अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश ( arunachal pradesh , goa ,mizoram , union territories) कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रवीर रंजन वर्तमान में सीआईएसएफ ( cisf ) में ही  विशेष महानिदेशक के तौर पर तैनात हैं. उनकी यह नियुक्ति आईपीएस राजविंदर सिंह भट्टी की  सेवानिवृत्ति के मद्दे नजर खाली होने वाले  सीआईएसएफ महानिदेशक के पद के लिए की गई है .  श्री भट्टी 1990 बैच के  बिहार कैडर के आईपीएस हैं और 30 सितंबर को रिटायर होने वाले हैं .

चंडीगढ़ पुलिस प्रमुख , दिल्ली पुलिस में कई महत्वपूर्ण पदों सहित अन्य केन्द्रशासित क्षेत्रों में अहम जिम्मेदारियां पूरी करने का अनुभव रखने वाले श्री रंजन से संबंधित  कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 31 जुलाई, 2029 ( सेवानिवृत्ति की तिथि ) तक  सीआईएसएफ के महानिदेशक के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.

कुछ अरसा पहले एजीएमयूटी कैडर के 1992 बैच के  आईपीएस अधिकारी सतीश गोलचा को दिल्ली पुलिस कमिश्नर का पद सौंपे जाते वक्त से  श्री रंजन का नाम भी इस पद के दावेदारों में था . वैसे सतीश गोलचा उनसे एक बैच सीनियर हैं .  तमिनाडु कैडर के आईपीएस अधिकारी संजय अरोड़ा के दिल्ली पुलिस के आयुक्त पद से रिटायर्मेंट के बाद कार्यवाहक आयुक्त के तौर पर आईपीएस एसबीके सिंह की नियुक्ति की गई थी लेकिन वे सिर्फ बीस दिन ही इस पद रहे और स्थानांतरित कर दिए गए . इसके बाद सतीश गोलचा के हाथों में राजधानी की पुलिस की कमान दी गई .

आईपीएस प्रवीण कुमार ( ips praveen kumar) आईटीबीपी महानिदेशक :

प्रवीण कुमार पश्चिम बंगाल कैडर के 1993 बैच के अधिकारी हैं और वर्तमान में ख़ुफ़िया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो में विशेष निदेशक ( special director, IB ) के ओहदे पर कार्यरत हैं. श्री कुमार 30 सितंबर को आईटीबीपी के प्रमुख के ओहदे से रिटायर होने वाले राहुल रसगोत्रा का स्थान लेंगे. राहुल रसगोत्रा भारतीय पुलिस सेवा के 1989 बैच के मणिपुर कैडर के अधिकारी हैं जो दिसम्बर 2023 से भारत तिब्बत सीमा पुलिस के प्रमुख की ज़िम्मेदारी संभाल रहे हैं .

आईपीएस प्रवीण कुमार 30 सितंबर 2030 यानि अपनी सेवानिवृत्ति की तारीख तक आईटीबीपी के महानिदेशक बने रहेंगे बशर्ते इस बीच कोई नया आदेश न आए .

आईटीबीपी ( itbp) क्या है :
आईटीबीपी भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन एक विशेषीकृत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है, जिसका गठन 1962 में भारत-चीन युद्ध के बाद चीन के साथ भारत की 3,488 किलोमीटर लंबी सीमा की रक्षा के लिए किया गया था. आईटीबीपी के जवानों को “हिमवीर” या हिम योद्धा भी कहा जाता है और इन्हें अत्यधिक  ऊंचाई पर लड़ने वाले  युद्ध, पर्वतारोहण और स्कीइंग का प्रशिक्षण दिया जाता है.  इन्हें सीमा की निगरानी, तस्करी रोकने और आंतरिक सुरक्षा बनाए रखने के लिए अत्यधिक ऊंचाई पर तैनात किया जाता है. सीमा सुरक्षा के अलावा, आईटीबीपी हिमालय में राहत और बचाव कार्यों का नेतृत्व करती  है. इसे संवेदनशील प्रतिष्ठानों की सुरक्षा का काम भी सौंपा जाता है . आईटीबीपी का आदर्श वाक्य “शौर्य-दृढ़ता-कर्मनिष्ठा” है .