दिल्ली पुलिस में सिपाही भर्ती 2025 ( delhi police constable recruitment 2025 ) के लिए आवेदन करने का अब आख़री मौका है . इस भर्ती के तहत सिपाही (पुरुष एवं महिला) के 7565 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन चल रहे हैं लेकिन आखिरी तारीख कल यानी 21 अक्टूबर 2025 तय है. जो युवा इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं और अभी तक किसी कारणवश फॉर्म नहीं भर सके हैं वे कर्मचारी चयन आयोग ( staff selection commission ) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन के बाद एप्लीकेशन फीस 22 अक्टूबर तक जमा की जा सकती है.
सिपाही भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता एवं उम्र :
इस भर्ती में हिस्सा लेने के लिए आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड/ संस्था से 10+2 (इंटरमीडिएट) पास होना ज़रूरी है. इसके अलावा पुरुष आवेदक के पास ड्राइविंग लाइसेंस (कार या मोटरसाइकिल) के समय तक होना चाहिए. लाइसेंस फिजिकल परीक्षण के समय तक बन जाना चाहिए . अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 2000 से पहले एवं 1 जुलाई 2007 के बाद न हुआ हो.
उम्र की गणना 1 जुलाई को ध्यान में रखकर की जाएगी. आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी. एसएससी (ssc ) के माध्यम से की जा रही इस भर्ती में कुल 7565 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इसमें से कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव( पुरुष ) के लिए 4408 पद, कॉन्स्टेबल ( पुरुष – पूर्व सैनिक व अन्य ) के लिए 285 पद जबकि पूर्व सैनिक ( कमांडो ) के लिए 376 पद उपलब्ध हैं . सिपाही भर्ती में महिलाओं के लिए 2496 पद रिक्त हैं . लिखित परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी जो कि दिसंबर 2025/ जनवरी 2026 में प्रस्तावित है.