मध्य प्रदेश पुलिस में 7500 सिपाहियों की भर्ती की जानी है . इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है . आवेदन पत्र जमा करने के लिए आखिरी तारीख 29 सितंबर 2025 है .
एमपी पुलिस में सिपाही पद (mp police constable ) पर भर्ती मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के वेब पोर्टल esb.mp.gov.in के जरिए किया जा सकता है.
एमपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती ( mp police constable recruitment ) के लिए आवेदन के लिए परीक्षा फीस 500 रुपये है लेकिन आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को इसमें 50 फीसदी की छूट है यानि उनको 250 रुपये ही देने होंगे . आरक्षण का लाभ अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति , अन्य पिछड़े वर्ग और आर्थिक कमज़ोर वर्ग के आवेदकों को मिलेगा .
आवेदक की आयु 18 से 33 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षण श्रेणी वाले आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी गई है.
एमपी पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए चयन की प्रक्रिया तीन चरणों में होगी. पहले लिखित परीक्षा , उसके बाद शारीरिक परीक्षण व क्षमता की परख और फिर दस्तावेजों की जांच होगी . लिखित परीक्षा 30 अक्टूबर को दो शिफ्ट में सम्पन्न होगी . इसके लिए मध्य प्रदेश के 11 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं . यह शहर हैं – भोपाल , इंदौर , जबलपुर , खंडवा , नीमच , रीवा , रतलाम , सागर , सतना सीधी और उज्जैन .













