देवेन भारती के कमिश्नर बनने के बाद मुंबई में एक साथ कई डीसीपी बदले गए

27
मुंबई के पुलिस कमिश्नर देवेन भारती
भारतीय पुलिस सेवा के 1994 बैच के अधिकारी देवेन भारती के पुलिस कमिश्नर बनने के बाद मुंबई में कई उपायुक्तों ( deputy commissioner of police) के तबादले किए गए हैं . ख़ास बात यह भी है कि इनमें ऐसे भी कुछ पुलिस अधिकारी हैं  जिन्हें महाराष्ट्र में विधान सभा चुनाव के समय जिस पद से हटाया गया था अब वापस वहीं तैनात किया गया है . तीन अधिकारी ऐसे भी हैं जो मुंबई के बाहर से स्थानांतरित करके यहां तैनात किए गए है .
मुंबई पुलिस के साइबर सेल के प्रमुख के तकरीबन डेढ़ साल तक खाली रहे पद पर पूर्णकालिक डीसीपी की तैनाती भी इन तबादलों के साथ हो गई . कुल मिलाकर डीसीपी स्तर के 16  पुलिस अधिकारियों के कार्य क्षेत्रों में इस स्थानान्तरण से परिवर्तन हुआ है .

मुंबई पुलिस की जोन 3 की कमान अब आईपीएस अधिकारी कृष्णकांत उपाध्याय को सौंपी गई है.  जोन 10 में दत्ता किसन नलावडे की तैनाती की गई है. श्री उपाध्याय और श्री नलावडे महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव से पहले इन्हीं ज़ोन के डीसीपी हुआ करते थे . अन्य आईपीएस  महेश धर्माजी चिमटे अब जोन 12 की जिम्मेदारी संभालेंगे वहीं  समीर असलम शेख को जोन 6 का डीसीपी बनाया गया है . डीसीपी  राकेश ओला को मुंबई पुलिस की जोन 7 की कमान सौंपी  गई है.

डीसीपी नवनाथ धवले अब मुंबई पुलिस के  नारकोटिक्स सेल की कमान संभालेंगे. विजयकांत मंगेश सागर को पोर्ट सर्कल ( port circle) के डीसीपी होंगे. प्रशांत अशोक सिंह परदेशी को ट्रैफिक पुलिस (दक्षिण) का डीसीपी नियुक्त किया गया है. निमित गोयल को आर्थिक अपराध शाखा के विशेष कार्य बल (special task force) में भेजा गया है .  डीसीपी दत्तात्रेय कांबले को विशेष शाखा 1 से  उसी जोन 3 में तैनात किया गया है जहां पर वे चुनाव से पहले  नियुक्त  थे .

पुरुषोत्तम नारायण कराड  को साइबर सेल ( cyber cell)  का डीसीपी बनाया गया है. डेढ़ साल से इस पद पर पूर्णकालिक डीसीपी की नियुक्ति नहीं हुई थी. तब से इस पद को  अतिरिक्त कार्यभार के तौर पर किसी अधिकारी को दे दिया जाता रहा. सचिन बी गुंजाल  ( sachin b gunjal ) को अपराध  निवारण अनुभाग का डीसीपी बनाया गया है और राज तिलक रोशन को अपराध शाखा का डीसीपी तैनात किया गया है, वह अब तक महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक के कार्यालय में तैनात थे .

  स्मिता पाटिल को डीसीपी मुख्यालय ( प्रथम ) की ज़िम्मेदारी दी गई है तो प्रदन्य जेंडे को मंत्रालय सुरक्षा ( mantralaya security ) का डीसीपी तैनात किया गया है.
भारतीय पुलिस सेवा के 1994 बैच के महाराष्ट्र कैडर के देवेन भारती ( ips  deven bharti ) 30 अप्रैल 2025 को मुंबई के पुलिस कमिश्नर बनाए गए थे. श्री भारती इससे पहले मुंबई पुलिस में नही स्पेशल कमिश्नर थे. परम्परागत रूप से  मुंबई पुलिस कमिश्नर के  पद पर  एडीशनल डीजीपी ( adgp )स्तर का रहा है लेकिन कुछ अरसे से डीजीपी रैंक पाए  अधिकारी  इस  पद पर तैनात किए जाते रहे. अब सरकार ने मुंबई पुलिस कमिश्नर का ओहदा घटाकर फिर से  एडीजीपी  का कर दिया गया है.
श्री भारती के पुलिस कमिश्नर बनने के बाद इतने बड़े स्तर पर मुंबई पुलिस के डीसीपी इधर से उधर किए गए हैं  .