चंडीगढ़ में हर साल सुखना लेक के मुहाने आयोजित किया जाने वाला मिलिटरी लिटरेचर फेस्टिवल इस बार 7 नवंबर से शुरू होगा . मिलिटरी लिटरेचर फेस्टिवल
( military literature festival ) का यह 9 वां संस्करण है .
जैसेकि फेस्टिवल की परम्परा चली आ रही है , उसी तर्ज़ पर चंडीगढ़ में इस औपचारिक शुरुआत जोशीली गतिविधि मोटर साइकिल रैली से हुई . इससे पहले यहां समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम हुआ ,
पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने चंडीगढ़ युद्ध स्मारक ( chandigarh war memorial) पर पुष्पांजलि अर्पित की, जिसके बाद पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल वीपी मलिक, पूर्व वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ, मिलिटरी लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन करने वाली एमएलएफ एसोसिएशन के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल टीएस शेरगिल और अन्य पूर्व सैनिकों ने पुष्पांजलि अर्पित की.
परम्परागत लिबास में पंजाब पुलिस के जवानों ने शहीद सैनिकों के सम्मान में शस्त्र उलट दिए, जबकि बिगुल वादकों ने अंतिम घोष बजाया. बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट भी इस अवसर पर मौजूद थे. एनसीसी के कैडेट्स यहां की व्यवस्था संभालने में भी भूमिका निभाते है .
1965 के भारत-पाक युद्ध ( indo pak war 1965) के नायकों की सेवाओं, बलिदानों और उपलब्धियों को याद करने के लिए राज्यपाल कटारिया ने मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला से गुज़रते हुए चंडीमंदिर में समाप्त हुई.
इस रैली में क्षेत्र के विभिन्न बाइक क्लबों के सदस्यों और 16 पूर्व सैनिकों सहित 650 से अधिक सवारों ने हिस्सा लिया. इनमें तीन महिला समूहों, शालिनी के नेतृत्व वाली “मितरां दी मोटरसाइकिल मंडली”, हरनीत कौर के नेतृत्व वाली “वन बाइकर दिवस” और हरदीप सिंह के नेतृत्व वाली “द मोटरसाइकिलिस्ट्स (महिला)” की लगभग 100 सवार शामिल थीं.
पंजाब सरकार , चंडीगढ़ प्रशासन और भारतीय सेना मिलकर हर साल सर्दियों में इस महोत्सव का आयोजन करते हैं . इसमें सेना , सैनिकों और सुरक्षा आदि विषयों से जुड़े साहित्य की बिक्री के स्टाल तो होते हैं , इसी तरह के विषयों से संबंधित पुस्तकों का विमोचन और उन पर चर्चा भी होती है .
ऑपरेशन सिन्दूर ( operation sindoor ) :
सेना , सुरक्षा और युद्ध से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाओं पर चर्चा -परिचर्चा तो होती ही है , ऐसी ही सामयिक और वर्तमान घटनाओं पर भी भी व्याख्यान व डिबेट होते हैं . ऐसे में उम्मीद की जाती है कि ऑपरेशन सिन्दूर और उससे जुड़े घटनाक्रम से जुड़े कार्यक्रम मिलिटरी लिटरेचर फेस्टिवल की खासियत होगी.
भारत ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में अप्रैल 2025 में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा 26 सैलानियों की हत्याओं का बदला लेने और पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकाने नेस्तनाबूद करने के लिए मई 2025 में ऑपरेशन सिन्दूर की शुरुआत की थी जो तुरंत ही दोनों देशों की सेना के बीच युद्ध में तब्दील हो गया था. लेकिन अचानक ही रुक भी गया . भारत का कहना है कि पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों की तरफ से सीज़फायर के अनुरोध की पहल के बाद भारत ने सैन्य कार्रवाई रोकी जबकि इस युद्ध को रोकने का श्रेय अमेरिका ने लिया .
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( us president donald trump) ने शुरू से ही और बार बार दावा किया कि भारत – पाकिस्तान के बीच 2025 का युद्ध उन्होंने रुकवाया है . भारत के नेतृत्व ने कभी भी असरदार तरीके ट्रंप के दावे को खारिज नहीं किया .