वायु सेना के वरिष्ठ इंजीनियर एस एन मिश्रा की बमरौली एयर फ़ोर्स कालोनी में हत्या

17
भारतीय वायु सेना के इंजीनियर एस एन मिश्रा

भारतीय वायु सेना के एक वरिष्ठ इंजीनियर एस एन मिश्रा की उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई . हैरानी की बात  है कि यह वारदात अति सुरक्षित माने जाने वाली बमरौली एयर फ़ोर्स कालोनी के भीतर हुई . यही नहीं हत्यारे ने घर के भीतर सो रहे श्री सिन्हा पर कमरे की खिड़की के बाहर से गोली चलाई और फरार भी हो गया . आम तौर पर सवेदनशील समझे जाने वाले सैन्य आवासीय क्षेत्र में इस तरह की वारदात होना और फिर हत्यारे का सुरक्षित फरार हो जाना कई तरह के सवाल खड़े करता है .

मूल रूप से बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले 50 वर्षीय श्री मिश्रा   मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज  ( military engineering services ) के तहत कमांड वर्क इंजीनियर के पद पर थे .

वारदात शनिवार  तड़के 3 बजे के आसपास की है . श्री मिश्रा बमरौली एयर फ़ोर्स कालोनी में अपने आवास में सो रहे थे जब शूटर ने कमरे की खिड़की से उन पर  गोली चलाई .  गोली श्री मिश्रा  के सीने में लगी जिसकी  आवाज सुनकर जब तक परिवार के सदस्य दूसरे कमरे से मौके पर पहुंचे, तब तक हमलावर भाग चुके थे.  परिवार के सदस्य  श्री मिश्रा को सेना के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया,
प्रयागराज के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय पाल ने बताया कि सूचना मिलने पर उन्होंने और डीसीपी (शहर) अभिषेक भारती ने भी  घटनास्थल का  मुआयना  किया. उन्होंने कहा कि  साक्ष्य एकत्र किए गए हैं, एक अज्ञात व्यक्ति ने इंजीनियर को उस समय खिड़की से गोली मारी, जब वह वायुसेना स्टेशन के अंदर इंजीनियर्स कॉलोनी में अपने कमरे में सो रहे थे. उन्होंने बताया कि पुलिस   वायुसेना स्टेशन पर सुरक्षा उपायों की जांच कर रही हैं और घटना की बारीकी से जांच हो रही है .पुलिस उपायुक्त अभिषेक भारती ने बताया कि वारदात  के तुरंत बाद वायुसेना के अधिकारी और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. हमलावरों को पकड़ने के लिए वायुसेना स्टेशन और उसके आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. डीसीपी अभिषेक भारती ( dcp abhishek bharti )  ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में से एक में संदिग्ध को वायुसेना कॉलोनी की चारदीवारी फांदते हुए देखा गया है.

श्री मिश्रा   के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं. पुलिस ने बताया कि परिवार की ओर से शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

 भारतीय वायुसेना अधिकारी की हत्या ने वायुसेना में सनसनी फैला दी है और प्रयागराज में बमरौली वायुसेना कॉलोनी  ( bamrauli air force colony ) में वायुसेना कर्मियों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. कॉलोनी के मुख्य द्वार पर वायु सेना के जवान चौबीसों घंटे पहरा देते हैं.  बिना पास और पहचान पत्र दिखाए किसी को भी अंदर जाने की  अनुमति तक नहीं है. ऐसे में हत्यारे का भीतर घुसना और फिर हत्या करके फरार हो जाना सुरक्षा बंदोबस्त पर उंगलियाँ तो उठाता ही है .