आईपीएस नितिन अग्रवाल बीएसएफ के नए महानिदेशक , 5 महीने से था नियमित डीजी का इंतज़ार

372

भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी नितिन अग्रवाल को सीमा सुरक्षा बल ( border security force ) का महानिदेशक बना दिया गया है . श्री अग्रवाल केरल कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं . अभी तक वे केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल ( सीआरपीएफ ) में अतिरिक्त महानिदेशक के ओहदे पर थे.

आईपीएस पंकज सिंह के 31 दिसंबर 2022 को   बीएसएफ महानिदेशक के पद रिटायर होने से  अब यानि  पांच  महीने से ज्यादा का अरसे तक बीएसएफ़ को पूर्णकालिक प्रमुख नहीं मिला था.  तब से अब तक बीएसएफ के प्रमुख की ज़िम्मेदारी के तौर पर  सरकार ने सीआरपीएफ के महानिदेशक  डॉ सुजॉय लाल  थाउसेन को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा हुआ था.

केंद्र सरकार की केबिनेट की नियुक्ति मामलों की समिति ( appointments committee of the cabinet) ने रविवार की रात को आईपीएस नितिन अग्रवाल को बीएसएफ़ प्रमुख बनाए जाने को हरि झंडी दी. उनकी यह तैनाती 31 जुलाई 2026 तक के लिए की गई है बशर्ते इस सम्बन्ध में कोई नया आदेश जारी न हो .  ये उनके सेवानिवृत्त होने की  तारीख भी है .  नितिन अग्रवाल सीआरपीएफ के मुख्यालय दिल्ली में अतिरिक्त महानिदेशक ( ऑपरेशंस ) पड़ पर तैनात थे .

आईपीएस नितिन अग्रवाल ( ips nitin agarwal ) को बीएसएफ चीफ बनाए जाने का ये निर्णय तब लिया गया है जबकि बांग्लादेश की सीमाओं पर तैनात बॉर्डर गार्ड बंगलादेश (  Border Guard Bangladesh – BGB) के साथ हर 6 महीने में होने बैठक का चल रही  है.   दिल्ली में हो रही चार दिवसीय इस बैठक में  डॉ सुजॉय लाल  थाउसेन बीएसएफ के दल का नेतृत्व कर रहे हैं . बीजीबी के दल का नेतृत्व इसके महानिदेशक मेजर जनरल ए के एम नजमुल हसन ( maj gen a k m nazmul hasan )  कर रहे हैं . क्योंकि ये बैठक 14 जून को सम्पन्न होगी लिहाज़ा नितिन अग्रवाल उसके बाद ही  बीएसएफ के प्रमुख का कामकाज संभालेंगे

केरल पुलिस में विभिन्न स्तर पर काम का अनुभव रखने वाले आईपीएस नितिन अग्रवाल को भारतीय सीमाओं की सुरक्षा में तैनात एक अन्य फ़ोर्स सशस्त्र सीमा बल ( एस एस बी ) में काम का भी तजुर्बा  है . उन्हें भारत तिब्बत सीमा पुलिस ( आईटीबीपी ) में महानिरीक्षक भी तैनात रखा गया था और ट्रेनिंग की ज़िम्मेदारी थी . श्री अग्र्वाल ने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है . वह आईआईटी दिल्ली  ( iit delhi ) के छात्र रहे हैं. उन्होंने यहां से बीटेक और एमटेक भी किया है .