सेना में टेक इंजीनियर्स के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम , सीखो भी कमाओ भी

4
भारतीय सेना में टेक इंजीनियर्स के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम
भारतीय सेना में टेक इंजीनियर्स के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम
भारतीय थल सेना 9 indian army )  ने उन युवाओं के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम का ऐलान किया है जो बी टेक , एम टेक के छात्र हैं या इससे जुड़े क्षेत्र में पीएचडी आदि जैसा अध्ययन कर रहे हैं . थल सेना ने 75 दिन के इस इंटर्नशिप कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इंटर्नशिप करने वाले को इस  दौरान रोजाना 1000 रुपये के हिसाब से स्टाइपंड भी दिया जाएगा .

इंडियन आर्मी इंटर्नशिप प्रोग्राम 2025 ( indian army internship programme 2025 ) के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 21 दिसम्बर है . कोर्स 12 जनवरी 2026 से शुरू होगा जो 27  मार्च तक चलेगा. बीई या बीटेक कोर्स के अंतिम वर्ष के छात्र या पास हो चुके छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. एमटेक कर रहे युवा भी आवेदन के पात्र हैं. कोर्स केवल दो शहरों ,   दिल्ली और बेंगलुरु,  में ही होगा.