मालदीव का जहाज हुरावी भारतीय नौसेना ने मरम्मत करके सौंपा

902
हुरावी
भारतीय नौसैनिक डॉकयार्ड विशाखापत्तनम में दुरूस्त किया गया मालदीव का तटरक्षक जहाज हुरावी मालदीव को सौंप दिया गया.

भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने मदद करते हुए मालदीव के तटरक्षक जहाज हुरावी (पूर्व में इसका नाम INS Tillanchang था) को छह महीने में दुरुस्त करके मालदीव तटरक्षक दल को सौंप दिया. मालदीव तटरक्षक जहाज (एमसीजीएस) हुरावी (Huravee) भारतीय नौसैनिक डॉकयार्ड विशाखापत्तनम में दुरुस्त किया गया और वहीं बृहस्पतिवार (15 नवम्बर, 2018) को आयोजित समारोह में कमांडिंग ऑफिसर मेजर मोहम्मद जमशाद को औपचारिक रूप से सौंप दिया गया है.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नौसैनिक डॉकयार्ड के एडमिरल सुपरिंटेंडेंट रियर एडमिरल अमित बोस ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि मालदीव तटरक्षक जहाज को भारतीय नौसेना भविष्य में भी मदद देती रहेगी. कमांडिंग ऑफिसर मेजर मोहम्मद जमशाद ने भी मालदीव तटरक्षक जहाज हुरावी की सफलतापूर्वक मरम्मत के लिए भारतीय नौसेना को धन्यवाद दिया.

मालदीव तटरक्षक जहाज (एमसीजीएस) Huravee 12 जुलाई, 2018 को विशाखापत्तनम पहुंचा था, जिसकी मरम्मत का काम 14 नवम्बर, 2018 को पूरा हुआ.