भारतीय वायु सेना में अधिकारियों के इस जोड़े ने खूबसूरत इतिहास रच डाला

181
एयर मार्शल साधना एस नायर और उनके पति एयर एयर मार्शल (रिटायर) के पी नायर

भारतीय वायु सेना  के एयर मार्शल पद तक पहुंची साधना एस. नायर  ( air marshal sadhna s nair ) ने  सशस्त्र बल अस्पताल सेवा के महानिदेशक का ओहदा संभाला है .  एयर मार्शल के पद पर पदोन्नत होने के बाद इस कार्य भार को संभालने वाली डॉ साधना सक्सेना  नायर पहली महिला अधिकारी  हैं.   इस नियुक्ति से पहले  एयर मार्शल साधना एस. नायर बंगलुरु  के वायु अधिकारी मुख्यालय प्रशिक्षण कमान (वायु सेना) में प्रधान चिकित्सा अधिकारी (पीएमओ) के तौर पर तैनात थीं.

एयर मार्शल साधना एस नायर ने 23 अक्टूबर, 2023 को डीजीएएफएमएस ( DGAFMS) कार्यालय में जब   महानिदेशक पद का कार्यभार ग्रहण किया उसी क्षण  भारतीय वायुसेना के   इतिहास ( history of indian air force ) में खूबसूरत पन्ना भी जुड़ गया .  डॉ साधना नायर  एयर मार्शल के पद से रिटायर हुए के पी नायर ( air marshal k  p nair ) की पत्नी भी हैं. सेना में ऐसा दुर्लभ ही पाया गया है जब पति पत्नी तीन सितारे वाले जनरल ( three star general) के रैंक पर पहुंचे हों . के पी नायर फाइटर पायलट ( fighter pilot) थे जो  2015 में रिटायर्ड हो गए थे. उस वक्त  वह फ्लाइट सेफ्टी (इंस्पेक्शन) के महानिदेशक थे. इस तरह भारतीय वायुसेना में नायर दंपती पहले और अकेले एयर मार्शल दंपती बन गए हैं. उस पर दिलचस्प बात  यह भी है उनका  बेटा भी भारतीय वायु सेना में फाइटर पायलट है जो अभी फ्लाइट लेफ्टिनेंट के ओहदे पर है .

तीन पीढ़ियों से सेना की सेवा :
एयर मार्शल साधना नायर के बारे में यह और भी दिलचस्प तथ्य है . एयर मार्शल साधना भारतीय वायुसेना के डॉक्टरों की बेटी और बहन भी हैं. तकरीबन  70 साल से उनके परिवार की तीन पीढ़ियां वायु सेना में हैं. उनके पिता और भाई भी वायु सेना में ही  डॉक्टर थे. पुणे के सशस्त्र बल मेडिकल  कॉलेज ( एएफएमसी ) से एमबीबीएस करने के बाद डॉ साधना ने वायुसेना में दिसंबर 1985 में कमीशन पाया था .  वे फैमिली मेडिसिन में स्नातकोत्तर की डिग्री धारक हैं और साथ ही नई दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानि एम्स (aiims) में मेडिकल इंफॉर्मेटिक्स में दो  साल का प्रशिक्षण भी लिया था .

भारतीय वायु सेना के प्रमुख विवेक राम चौधरी के साथ एयर मार्शल साधना एस नायर और उनके पति एयर एयर मार्शल (रिटायर) के पी नायर

एयर मार्शल साधना को इजरायली रक्षा बलों ( israel defence forces )  के साथ सीबीआरएन संघर्ष सेवा और स्विट्जरलैंड में सैन्य चिकित्सा नीति शास्त्र (Military Medical Ethics) में प्रशिक्षित किया गया है.  डॉ साधना एस नायर  पश्चिमी वायु कमान तथा प्रशिक्षण कमान की पहली और एकमात्र महिला प्रधान चिकित्सा अधिकारी रही हैं.

जनरल के रैंक पर महिला अधिकारी :
डॉ  साधना एस नायर वायु सेना की दूसरी महिला मेडिकल अफसर ( medical officer) हैं जो एयर मार्शल के पद तक पहुंची हैं. पहली महिला एयर मार्शल पद्मा  बंदोपाध्याय थीं जो अब 2005 में सेवानिवृत हुईं. भारतीय नौसेना की वाइस एडमिरल पुनीता अरोड़ा (punita arora ) के बाद तीन सितारे वाले जनरल के रैंक तक पहुँचने वाली पद्मा बंधोपाध्याय  भारतीय सैन्य इतिहास में दूसरी महिला थीं.