रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है, “कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने 24 सितंबर 2025 को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के रूप में जनरल अनिल चौहान के सेवा विस्तार को मंजूरी दे दी है, जो 30 मई 2026 तक या अगले आदेश तक भारत सरकार के सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे.”
भारत के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत ( gen bipin rawat) की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु के कई महीने तक सीडीएस के ओहदे पर किसी अधिकारी की नियुक्ति नहीं हुई थी . जनरल अनिल चौहान को 22 सितम्बर 2022 को सीडीएस नियुक्त किया गया था . इस तरह जनरल चौहान भारत के दूसरे सीडीएस हैं.
कौन हैं सीडीएस जनरल अनिल चौहान :
1961 में पैदा हुए जनरल अनिल चौहान राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए), खड़कवासला और भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए), देहरादून के पूर्व छात्र हैं. उन्हें 1981 में भारतीय सेना में कमीशन मिला था .जनरल चौहान को उनकी अनुकरणीय सेवाओं के लिए परम विशिष्ट सेवा पदक, उत्तम युद्ध सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक, सेना पदक और विशिष्ट सेवा पदक से भी सम्मानित किया गया है.