मोरक्को भारतीय कंपनियों के बनाए रक्षा उत्पाद खरीदेगा , भारत – मोरक्को के बीच करार पर दस्तखत

14
मोरक्को पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत कासाब्लांका मिलिटरी कमांड के प्रमुख वली और मोरक्को में भारत के राजदूत संजय राणा ने किया.
भारत के रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह और मोरक्को के रक्षा मंत्री अब्देलतीफ लोदी ने  आज (22 सितंबर)  मोरक्को की राजधानी रबात में द्विपक्षीय बैठक की. यहां दोनों मंत्रियों ने रक्षा सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए. किसी भारतीय रक्षा मंत्री की यह पहली मोरक्को यात्रा है .

एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक़ , भारत – मोरक्को के बीच हुआ करार ( mou ) दोनों देशों की बढ़ती साझेदारी के लिए एक मज़बूत संस्थागत संरचना प्रदान करता है और रक्षा उद्योग, संयुक्त अभ्यास, सैन्य प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण में सहयोग का मार्ग प्रशस्त करता है.

दोनों रक्षामंत्रियों  ने रक्षा उद्योग में सहयोग बढ़ाने का निर्णय लिया और आतंकवाद-निरोध, समुद्री सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, शांति अभियान, सैन्य चिकित्सा एवं विशेषज्ञों के आदान-प्रदान को शामिल करते हुए एक व्यापक रोडमैप पर रजामंदी ज़ाहिर की है .  दोनों मंत्रियों के बीच हुई चर्चाओं में भारत और मोरक्को के बीच दीर्घकालिक दोस्ती को और मज़बूत करने के साझा संकल्प को साझा किया गया.

मोरक्को में रह रहे भारतीयों के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
इन पहलों को गति प्रदान करने लिए, रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह ने रबात स्थित भारतीय दूतावास में एक नए  रक्षा विंग के उद्घाटन का ऐलान किया है . उन्होंने भारत के रक्षा उद्योग की परिपक्वता एवं ड्रोन तथा ड्रोन-रोधी तकनीकों सहित इसकी अत्याधुनिक क्षमताओं पर भी प्रकाश डाला और मोरक्को पक्ष को आश्वस्त किया कि भारतीय कंपनियां मोरक्को के रक्षा बलों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

  दोनों मंत्रियों ने सशस्त्र बलों के बीच आदान-प्रदान बढ़ाने, प्रशिक्षण कार्यक्रमों को सुगम बनाने एवं रक्षा क्षेत्र में सह-विकास एवं सह-उत्पादन के अवसरों की खोज के महत्व पर बल दिया. उन्होंने वैश्विक एवं क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए बहुपक्षीय सहयोग की ज़रूरत पर भी जोर दिया और हिंद महासागर तथा अटलांटिक गलियारों के सामरिक महत्व को देखते हुए समुद्री सुरक्षा में घनिष्ठ समन्वय का स्वागत किया.

विज्ञप्ति में कहा गया है ,”रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा सहयोग बढ़ाने पर आगे की चर्चा के लिए मोरक्को के रक्षा मंत्री  लोदी को भारत आने का औपचारिक निमंत्रण भी दिया. यह बैठक द्विपक्षीय रक्षा संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो भारत और मोरक्को के बीच रणनीतिक हितों के बढ़ते सामंजस्य को दर्शाती है”.

राजनाथ सिंह मोरक्को के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान वह वहां रह रहे भारतीय मूल के लोगों से भी मिले. मोहम्मद वी अंतर्राष्ट्रीय  हवाई अड्डे पर पहुंचने पर राजनाथ सिंह का स्वागत कासाब्लांका मिलिटरी कमांड ( military command of casablanca)  के प्रमुख वली और मोरक्को में भारत के राजदूत संजय राणा ने किया.