शूटर अवनीत कौर फरीदकोट की पुलिस प्रमुख बनीं, तीन और जिलों में भी नए एसएसपी

704
अवनीत कौर सिधु
अवनीत कौर सिधु

पंजाब पुलिस सेवा (PPS) की अधिकारी , ओलम्पियन और अर्जुन अवार्ड से सम्मानित निशानेबाज़ , अवनीत कौर सिधु को फरीदकोट ज़िले की कमान सौंपी गई है. उनके अलावा तीन और अधिकारियों को भी जिलों में नई तैनाती दी गई है.

अवनीत कौर सिधु
अवनीत कौर सिधु

पंजाब में ताज़ा पुलिस तबादलों के बारे में आज शाम (11 अप्रैल 20 22 ) मिली जानकारी के मुताबिक़ अवनीत कौर को जहां फरीदकोट का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ( एसएसपी ) बनाया गया है . वहीं राजपाल संधू को बटाला , संदीप शर्मा को एस बी एस नगर और रवि कुमार को खन्ना जिले का एसएसपी तैनात किया गया है. अवनीत कौर और संदीप शर्मा जहां पंजाब पुलिस सेवा के अधिकारी हैं वहीं राजपाल और रवि कुमार भारतीय पुलिस सेवा ( आईपीएस -ips ) के अधिकारी हैं.

उल्लेखनीय है कि राइफल शूटिंग में नाम कमाने वाली अवनीत कौर भारतीय हॉकी टीम के कप्तान रहे राजपाल सिंह की पत्नी हैं . राजपाल सिंह भी पंजाब पुलिस में अधिकारी हैं.