आईएएस अटल डुल्लू जम्मू कश्मीर के नए मुख्य सचिव नियुक्त , अरुण मेहता की जगह लेंगे

163
आईएएस अटल डुल्लू जम्मू कश्मीर के नए मुख्य सचिव

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अटल डुल्लू को आतंकवाद ग्रस्त केंद्र शासित क्षेत्र जम्मू कश्मीर का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. वह 30 नवंबर को रिटायर हो रहे वर्तमान मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता की जगह लेंगे. श्री डुल्लू जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं और 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं . उनका सेवाकाल  नवंबर 2026 तक है .

केंद्र सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि एजीएमयूटी कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी अरुण कुमार मेहता के सेवानिवृत्त होने पर अटल डुल्लू 1 दिसंबर या उसके बाद कभी भी  जम्मू कश्मीर के  मुख्य सचिव का पद ग्रहण करेंगे.

नियुक्ति आदेश

अटल डुल्लू अभी तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे . वह गृह मंत्रालय के तहत सीमा प्रबंधन विभाग के सचिव के रूप में काम कर रहे थे.  केंद्र सरकार ने 20 नवंबर को अटल डुल्लू को उनके केंद्र शासित प्रदेश कैडर में वापस भेज दिया था. अब उनको उसी क्षेत्र का मुख्य सचिव बनाया गया है जहां के वह रहने वाले हैं .