संघ लोक सेवा आयोग (union public service commission) ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और अन्य केंद्रीय सेवाओं, ग्रुप ‘ए’ और ग्रुप ‘बी’ के शेष पदों को भरने के लिए सिविल सेवा परीक्षा 2024 की आरक्षित सूची से कुल 114 उम्मीदवारों की सिफारिश की है. परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर सूची देख सकते हैं.
कुल 114 उम्मीदवारों में से 94 सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार, 5 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), 13 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और एक-एक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी के उम्मीदवार हैं.
यूपीएससी ने एक आधिकारिक सूचना में कहा है – कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा की गई मांग के मुताबिक़ आयोग ने अब सिविल सेवा परीक्षा, 2024 के आधार पर शेष पदों को भरने के लिए 114 उम्मीदवारों की सिफारिश की है. जिनमें 94 सामान्य, 05 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), 13 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), 01 अनुसूचित जाति और 01 अनुसूचित जनजाति (एसटी) शामिल हैं. इस तरह अनुशंसित उम्मीदवारों को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा सीधे सूचित किया जाएगा.
आयोग द्वारा दी गई सूचना के अनुसार, उम्मीदवारों को उनकी नियुक्ति के विवरण के बारे में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा सीधे सूचित किया जाएगा.













