एसबीके सिंह को सौंपी गई दिल्ली पुलिस की कमान, मिला कमिश्नर पद का अतिरिक्त कार्यभार

23
आईपीएस एसबीके सिंह को दिल्ली पुलिसआयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया

दिल्ली पुलिस के कमिश्नर के ओहदे से संजय अरोड़ा के आज  रिटायर होने पर उनकी जगह  एसबीके सिंह  ( sbk singh ) को दिल्ली पुलिस की कमान सौंपने का ऐलान किया गया . एसबीके सिंह भारतीय पुलिस सेवा के 1988 के अधिकारी हैं और वर्तमान में दिल्ली होमगार्ड के महानिदेशक के पद पर हैं .  श्री सिंह 1 अगस्त को दिल्ली पुलिस के कमिश्नर की कुर्सी संभालेंगे.

आयुक्त पद से अपनी सेवानिवृत्त के साथ ही आईपीएस संजय अरोड़ा ने दिल्ली पुलिस की कमान एसबीके सिंह को सौंपी

दिल्ली पुलिस में पूर्व में विभिन्न पदों पर तैनात रहे एसबीके सिंह , भारतीय पुलिस सेवा के अरुणाचल गोवा मिजोरम केन्द्रशासित क्षेत्र ( arunchal goa mizoram union territories – AGMUT) कैडर के अधिकारी हैं. केन्द्रीय गृह मंत्रालय के आज (31 जुलाई 2025) जारी  एक आदेश के मुताबिक़ श्री सिंह अपने वर्तमान ओहदे के अलावा दिल्ली पुलिस के कमिश्नर के पद का कार्यभार अतिरिक्त रूप से संभालेंगे .

अपने 36 साल  से ज्यादा अरसे  के करियर में, श्री सिंह ने दिल्ली पुलिस में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. दो पूर्वोत्तर राज्यों – मिज़ोरम और अरुणाचल प्रदेश में पुलिस बल के प्रमुख के रूप में भी उनको काम करने का अनुभव है .

आईपीएस एसबीके सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज के पूर्व छात्र हैं . उन्होंने यहां से  1986 में स्नातक होने के बाद संघ लोक सेवा आयोग ( union public service commission ) की परीक्षा दी . बाद में उन्होंने मानव संसाधन प्रबंधन में विशेषज्ञता के साथ एमबीए  ( mba ) किया.

एसबीके सिंह दिल्ली पुलिस में,  दक्षिण जिले के अतिरिक्त उपायुक्त रहने के बाद  पूर्वोत्तर और मध्य दोनों जिलों में डीसीपी जैसे प्रमुख पदों पर भी रहे . बाद में उन्होंने आर्थिक अपराध शाखा का नेतृत्व किया.  वे संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) और विशेष पुलिस आयुक्त के रूप में  भी काम कर चुके है .