भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी राजीव कुमार शर्मा राजस्थान में पुलिस माहनिदेशक (director general of police) नियुक्त किए गए हैं. श्री शर्मा वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (bprd) के प्रमुख के तौर पर दिल्ली में तैनात हैं.
राजीव शर्मा से पहले रवि प्रकाश को राजस्थान पुलिस की कमान सौंपी गई थी. आईपीएस रवि प्रकाश सिर्फ 20 दिन राजस्थान के डीजीपी के ओहदे पर रहे और 30 जून को रिटायर हो गए. उन्हें आईपीएस उत्कल रंजन साहू के रिटायर होने के बाद पिछले महीने ही अल्पावधि के लिए राजस्थान का पुलिस प्रमुख बनाया गया था. मूलतः ओड़िशा के रहने वाले श्री साहू 15 महीने तक राजस्थान के डीजीपी रहे. इस पद रहने के बाद 1988 बैच के आईपीएस श्री साहू को राजस्थान लोक सेवा आयोग का चेयरमैन नियुक्त कर दिया गया था.
अब डीजीपी नियुक्त किए गए राजीव कुमार शर्मा (IPS rajiv kumar sharma) मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा से ताल्लुक रखते हैं. उनको पुलिस और प्रशासन में व्यापक अनुभव है. राजीव शर्मा को उत्कृष्ट कार्यों के लिए 2014 में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था.
भारतीय पुलिस सेवा के 1990 बैच के राजस्थान कैडर के अधिकारी राजीव शर्मा भरतपुर ज़िले और जयपुर नार्थ में पुलिस अधीक्षक (एसपी) रहे हैं. इसके अलावा वे भरतपुर और बीकानेर रेंज में पुलिस महानिरीक्षक (आईजी ) भी रहे हैं. आईपीएस राजीव शर्मा ने राजस्थान के अलावा दिल्ली में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई ) में भी सेवाएं दी हैं.
राजीव शर्मा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक , डीजी – कानून-व्यवस्था और राजस्थान पुलिस अकादमी में निदेशक के पद पर भी रहे हैं.