एनआईए , बीएसएफ और आईटीबीपी को मिले नए प्रमुख

8
आईपीएस अधिकारी प्रवीण कुमार को बीएसएफ का महानिदेशक नियुक्त किया गया (फाइल फोटो)
आईपीएस अधिकारी प्रवीण कुमार को बीएसएफ का महानिदेशक नियुक्त किया गया (फाइल फोटो)

शत्रुजीत कपूर को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (indo tibet burma police) का महानिदेशक ( director general) नियुक्त किया गया है. वह मौजूदा महानिदेशक प्रवीण कुमार की जगह लेंगे, जिन्हें सीमा सुरक्षा बल (border security force – BSF) का नया प्रमुख बनाया गया है.  एक और अधिकारी राकेश अग्रवाल को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( national investigation agency ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने बुधवार को इन नियुक्तियों को मंज़ूरी दी.

शत्रुजीत कपूर, 1990 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (indian police service) के अधिकारी हैं, जो वर्तमान में अपने कैडर राज्य हरियाणा में कार्यरत हैं. हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी वाई एस पूरन कुमार की आत्महत्या से जुड़े विवाद के बीच उन्हें पिछले साल छुट्टी पर भेज दिया गया था और फिर राज्य के पुलिस प्रमुख के पद से हटा दिया गया था. कपूर ने हाल ही में फिर से कार्य  संभाला है.

प्रवीण कुमार, पश्चिम बंगाल कैडर के 1993 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं, उन्हें 30 सितंबर, 2030 तक की अवधि के लिए बीएसएफ  का महानिदेशक नियुक्त किया गया है, जो उनके रिटायरमेंट की तारीख है.

इस बीच, एक और वरिष्ठ आईपीएस  अधिकारी राकेश अग्रवाल को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया. राकेश अग्रवाल, हिमाचल प्रदेश कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, जो वर्तमान में आतंकवाद विरोधी एजेंसी में विशेष महानिदेशक हैं. वह एनआईए (nia) के  महानिदेशक  के पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे.

कार्मिक मंत्रालय की तरफ से  जारी एक आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने राकेश अग्रवाल को 31 अगस्त, 2028 तक की अवधि के लिए, जो उनके सेवानिवृत्ति  की तारीख है, उन्हें एनआईए  के महानिदेशक  के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दी है.