आईपीएस बी. शिवधर रेड्डी तेलंगाना के नए  पुलिस महानिदेशक नियुक्त

7
आईपीएस बी. शिवधर रेड्डी (फाइल फोटो)
भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी बी. शिवधर रेड्डी (b shivadhar reddy) तेलंगाना सरकार ने तेलंगाना का नया पुलिस महानिदेशक (director general of police ) नियुक्त किया है.   श्री शिवधर रेड्डी, 1994 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं और इससे पहले तेलंगाना में खुफिया विभाग के  महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे.
तेलंगाना के मुख्य सचिव के. रामकृष्ण राव की तरफ से  शुक्रवार (26 सितंबर 2025 ) को जारी एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, श्री रेड्डी को  पुलिस महानिदेशक (समन्वय) के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है और उन्हें तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (पुलिस बल प्रमुख) के पद का “पूर्ण अतिरिक्त प्रभार” भी सौंपा गया है.  वे सेवानिवृत्त डीजीपी जितेंद्र का स्थान लेंगे.

वकील के रूप में  प्रैक्टिस
हैदराबाद में जन्मे और रंगारेड्डी जिले के इब्राहिमपट्टनम मंडल के टूल-ए-कलां (पेद्दातुंडला) गांव  के मूल निवासी, बी शिवधर रेड्डी ने  हैदराबाद में अपनी शिक्षा पूरी की और उस्मानिया विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक की उपाधि प्राप्त की. कुछ अरसा  एक वकील के रूप में भी प्रैक्टिस की . इसके बाद के संघ लोक सेवास आयोग ( union public service commission ) की परीक्षा पास करके  1994 में भारतीय पुलिस सेवा में शामिल हुए . श्री रेड्डी को  आंध्र प्रदेश कैडर आवंटित किया गया था .  2014 में राज्य के विभाजन के बाद उनको  तेलंगाना कैडर में स्थानांतरित कर दिया गया.

श्री रेड्डी ने  1996 से 1998 के बीच विशाखापट्टनम जिले के अनकापल्ली, नरसीपट्टनम और चिंतापल्ली उप-मंडलों में सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में अपना करियर शुरू किया. बाद में, 1998 से 2000 तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में, उन्होंने ग्रेहाउंड और फिर आदिलाबाद जिले के बेल्लमपल्ली में काम किया.

शिवधर रेड्डी  नलगोंडा, श्रीकाकुलम, नेल्लोर और गुंटूर जिलों में पुलिस अधीक्षक रहे.  हैदराबाद में, उन्होंने 2004 में पुलिस उपायुक्त (यातायात) और 2007 से 2008 के बीच दक्षिण क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त सहित कई पदों पर कार्य किया. वे    संयुक्त राष्ट्र मिशन के अधीन कोसोवो  में भी तैनात रहे .

तेलंगाना के पहले खुफिया प्रमुख
बी शिवधर रेड्डी की  वरिष्ठ पदों पर  नियुक्तियों में, विशेष खुफिया शाखा के प्रमुख; भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त निदेशक और बाद में निदेशक के तौर पर रहीं . श्री रेड्डी  विशाखापट्टनम के पुलिस आयुक्त ( police  commissioner) के पद पर भी रहे .  आईपीएस बी शिवधर रेड्डी  2014 में, तेलंगाना में पहले खुफिया प्रमुख बने. 2023 में उन्हें इस पद पर बहाल किया गया.  2024 में उन्हें महानिदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया.