भारतीय पुलिस सेवा में एक लंबा और प्रतिष्ठित करियर रखने वाले अभय चुडासमा ( ips abhay chudasama ) को अप्रैल 2024 में गांधीनगर के कराई (karai) में राज्य पुलिस अकादमी का प्रिंसिपल नियुक्त किया गया था. उनके इस्तीफे से पुलिस विभाग में कई लोगों को झटका लगा है, क्योंकि उनसे अक्टूबर 2025 में अपनी सेवानिवृत्ति तक सेवा जारी रखने की उम्मीद थी.
आईपीएस अधिकारी चुडासमा ( ips chudasama ) सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानि सीबीआई जांच के दौरान विवादों के केंद्र में थे. उन्हें 2010 में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था और चार साल बाद उन्हें एक विशेष सीबीआई अदालत ने बरी कर दिया था .
चुडासमा के समय से पहले इस्तीफा देने के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है. गुजरात राज्य की सरकार ने अभी तक चुडासमा के इस्तीफे पर कोई टिप्पणी नहीं की है.