उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की जेल में बंद भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी अमिताभ ठाकुर को अस्पताल में भर्ती किया गया है. मंगलवार की रात उनके सीने में अचानक दर्द हुआ था . पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को उपचार के लिए पहले देवरिया के अस्पताल में और फिर गोरखपुर अस्पताल में भेजा गया . अब उनको लखनऊ भेजे जाने की खबर आ रही है . हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि श्री ठाकुर की हालत में सुधार है .
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को जब अस्पताल ले जाया गया तब उनमें हार्ट अटैक ( heart attack ) जैसे लक्षण दिखाई दिए लेकिन उपचार कर रहे डॉक्टर पक्की तौर पर कुछ डायग्नोज़ नहीं कर सके थे. उनको एक के बाद दूसरे स्थान पर रेफर करने का सिलसिला चलता रहा.
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को, करीब ढाई दशक पत्नी नूतन ठाकुर को आवंटित किए गए एक औद्योगिक प्लाट के आवंटन और उसके बाद उसकी बिक्री के प्रकरण में हुई गड़बड़ी से जुड़े उस केस में गिरफ्तार किया गया है जो हाल फिलहाल ही दर्ज किया गया.
अमिताभ ठाकुर की तबीयत मंगलवार रात अचानक बिगड़ने पर आनन फानन में उन्हें देवरिया के महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में ले जाया जहां शुरुआती ट्रीटमेंट के बाद डाक्टरों ने उन्हें गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज ( brd medical college ) रेफर कर दिया. हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने अमिताभ ठाकुर को सघन चिकित्सा इकाई ( intensive care unit ) में शिफ्ट कर दिया था. तीन डॉक्टरों की विशेष टीम उनकी तबीयत पर लगातार नजर बनाए हुए है. हालांकि बुधवार को उनके स्वास्थ्य पर अपडेट देते डॉक्टरों का कहना था कि अमिताभ ठाकुर की हालत में पहले से सुधार है. वह बात कर रहे हैं. वैसे उन्हें रेफर करने में कुछ वक्त लग सकता है क्योंकि कुछ जांच रिपोर्ट आनी बाकी हैं.
डॉक्टरों का कहना था कि श्री ठाकुर के कुछ टेस्ट कराये जाने बाकी है, उनकी रिपोर्ट आने के बाद समीक्षा की जाएगी. उसके बाद उन्हें लखनऊ रेफर किए जाने की संभावना है.
आईपीएस अमिताभ ठाकुर पर केस :
समय से पहले सेवा मुक्त किए गए आईपीएस अमिताभ ठाकुर (ips amitabh thakur ) पर यह केस ढाई दशक पुराने प्रकरण से जुड़ा हुआ है. तब अमिताभ ठाकुर देवरिया जिले के पुलिस कप्तान थे . यह बात 1999 की है. आरोप है कि देवरिया में एसपी रहते हुए अमिताभ ठाकुर ने पद का प्रभाव इस्तेमाल किया और पत्नी नूतन ठाकुर के नाम पर वो महंगी जमीन आवंटित करवाई जो इंडस्ट्रियल एरिया में थी. बाद में यह ज़मीन बेच दी गई. अब कई साल के बाद इस मामले में देवरिया कोतवाली में केस दर्ज किया गया था. लखनऊ से ट्रेन में सवार हो दिल्ली जाते उनको आधी रात के बाद बीच रास्ते में गिरफ्तार कर उतार लिया गया था शाहजहांपुर से अमिताभ ठाकुर को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजा गया था. इस मामले में अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर ( nutan thakur ) भी आरोपी हैं.













