इन तबादलों से एक दिन पहले ही यूपी सरकार ने 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया था और उससे एक दिन पहले भारतीय प्रशासनिक सेवा के भी 16 अधिकारियों का भी तबादला किया गया था.
तबादला आदेश के मुताबिक आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक ( superintendent of police ) हेमराज मीणा, कुशीनगर के एसपी संतोष कुमार मिश्रा और देवरिया के एसपी विक्रांत वीर को उनके जिलों की तैनाती से मुक्त कर लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है.
अन्य प्रमुख बदलाव :
हापुड़ से हटाकर गैर-क्षेत्रीय पद पर तैनात किए गए 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिषेक वर्मा, फील्ड में वापस आ गए हैं और उन्हें सोनभद्र जिले की कमान सौंपी गई है. वहीं 2013 बैच के पदोन्नत आईपीएस अधिकारी जयप्रकाश सिंह को लखनऊ में एसपी सुरक्षा के पद से हटाकर उन्नाव का नया एसपी बनाया गया है.
अलीगढ़ के निवर्तमान एसपी 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी संजीव सुमन, अब देवरिया के एसपी होंगे. उन्नाव के एसपी, 2016 बैच के आईपीएस दीपक भूकर अब प्रतापगढ़ के एसपी बनाए गए हैं . डॉ. अनिल कुमार(द्वितीय) को प्रतापगढ़ से हटा कर आजमगढ़ का एसपी बनाया गया है . वे यूपी कैडर के 20 16 बैच के आईपीएस हैं . 20 17 बैच के आईपीएस केशव कुमार को अंबेडकरनगर जिले से हटाकर कुशीनगर का एसपी बनाया गया है . वहीं 2018 बैच के अभिजीत आर. शंकर को औरैया से स्थानांतरित करके अंबेडकरनगर जिले का एसपी बनाया गया है . 2018 बैच के ही अभिषेक भारती को औरैया का एसपी नियुक्त किया गया है . वे अभी तक प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में तैनात थे .
मनीष कुमार शांडिल्य (2018 बैच) को प्रयागराज स्थित पीएसी की चौथी बटालियन के कमांडेंट के ओहदे हटाकर से प्रयागराज में पुलिस कमिश्नरेट में तैनात किया गया है . प्रोन्नत आईपीएस अधिकारी सर्वेश कुमार को उनके स्थान पर तैनात किया गया है. सर्वेश कुमार अभी तक सीतापुर पीएसी के कमांडेंट थे .प्रोन्नति पाकर आईपीएस बने अधिकारी अनिल कुमार झा को आगरा में एसपी (रेलवे) नियुक्त किया गया है .