फिलिपीन्स सेना ने सोशल मीडिया फेसबुक पर एक पोस्ट में पर बताया कि न्यू पीपल्स आर्मी (एनपीए ) के विद्रोहियों के लगाए लैंडमाइन फटने से दो सैनिक मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए. मारे गए सैनिकों में एक प्लाटून कमांडर है और दूसरा फर्स्ट लेफ्टिनेंट है .
फिलिपीन सेना की 9वीं इन्फैंट्री डिवीजन (infantry division ) ने शनिवार को फेसबुक पर पोस्ट की गई सुचना के मुताबिक़ यह घटना शुक्रवार को बरांगे कैबुंगन में हुई थी. घायल भी सैनिक ही बताए जा रहे हैं.
9वीं इन्फैंट्री डिवीजन ने इस घटना को सरकारी बलों पर एंटी-पर्सनल माइन (anti personnel mine ) का इस्तेमाल करके किया गया “हमला” बताया, और कहा कि यह अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून का उल्लंघन है क्योंकि ऐसे हथियार नागरिकों को खतरे में डालते हैं.
सेना का कहना है एनपीए की तक काफी कम हो चुकी है . 1980 के दशक के मध्य में इसकी ताकत जब चरम पर थी तब इसके लड़ाकों की तादाद 25 हजार के आसपास थी जो अब घटकर मात्र 1000 रह गई है .













