शोभा गुप्ता ने रक्षा संपदा महानिदेशक का कार्यभार संभाला

7
शोभा गुप्ता, रक्षा संपदा महानिदेशक
शोभा गुप्ता को रक्षा संपदा सेवा का प्रमुख तैनात किया गया है. श्रीमती गुप्ता भारतीय रक्षा संपदा सेवा (ides ) की 1990 बैच की वरिष्ठ अधिकारी है . शोभा गुप्ता ने 30 सितंबर, 2025 को रक्षा संपदा महानिदेशक (डीजीडीई) का पदभार ग्रहण किया.

रक्षा मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक़  शोभा गुप्ता ने अपने विशिष्ट करियर के दौरान, कई महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रही हैं . इनमें   विभिन्न छावनी बोर्डों की मुख्य कार्यकारी अधिकारी, विभिन्न सर्किलों की रक्षा संपदा अधिकारी, मध्य कमान की रक्षा संपदा निदेशक और दक्षिण-पश्चिम तथा पश्चिमी कमान की रक्षा संपदा की प्रधान निदेशक की जिम्मेदारियां शामिल हैं.

शोभा गुप्ता अपनी व्यावसायिक दक्षता, ईमानदारी और गतिशील नेतृत्व के लिए व्यापक रूप से पहचानी जाती हैं.

रक्षा सम्पदा महानिदेशालय (directorate general of defence estates)   को देशभर में लगभग 18 लाख एकड़ रक्षा भूमि के प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है  यह संगठन छह सैन्य कमानों, 38 रक्षा संपदा सर्किलों और 61 छावनी बोर्डों के अधीन कार्य करते हुए छावनियों में रक्षा भूमि प्रबंधन तथा असैन्य प्रशासन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.