भारतीय नौसेना के 3000 अग्निवीरों की पासिंग आउट परेड , आईएनएस चिल्का से लाइव

12
भारतीय नौसेना अग्निवीरों का INS चिल्का में प्रशिक्षण

अग्निवीरों के पांचवें बैच की पासिंग आउट परेड (POP) को भारतीय नौसेना के चिल्का बेस से इंटरनेट के माध्यम से विभिन्न प्लेटफार्मों पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. यह परेड लगभग 3000 अग्निवीरों के प्रशिक्षण की सफल परिणाम का प्रतीक है, जिसमें महिला अग्निवीर भी शामिल हैं. उन्होंने नौसैनिक अड्डे  चिल्का ट्रेनिंग सेंटर में कठोर प्रशिक्षण लिया है.

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार POP 7 मार्च 2025 को निर्धारित है और लाइव स्ट्रीमिंग भारतीय नौसेना के यू ट्यूब ( YouTube)  चैनल, फेसबुक पेज और क्षेत्रीय दूरदर्शन नेटवर्क पर शुक्रवार शाम 5.30 बजे से उपलब्ध होगी.

भारतीय नौसेना अग्निवीर

दक्षिणी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल वी श्रीनिवास ( इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे और सूर्यास्त के बाद पीओपी की समीक्षा करेंगे.  इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को देखने अग्निवीर कोर्स पास करने वाले छात्रों के परिवार भी आमंत्रित हैं . इसके अलावा, उच्च उपलब्धि वाले दिग्गज और प्रख्यात खेल हस्तियां भीबी इस अवसर पर  मौजूद रहेंगी, जो अग्निवीरों को उनकी उल्लेखनीय यात्रा से प्रेरित करेंगी.

वाइस एडमिरल वी श्रीनिवास   Vice Admiral V Srinivas समापन समारोह में भी शामिल होंगे और विभिन्न प्रशिक्षुओं/डिवीजन को पुरस्कार/ट्रॉफियां प्रदान करेंगे . प्रशिक्षुओं की  द्विभाषी पत्रिका ‘अंकुर’ का  भी वे अनावरण करेंगे.

यह पीओपी न केवल 16 सप्ताह के प्रारंभिक नौसेना प्रशिक्षण के सफल समापन का प्रतीक है, बल्कि युद्ध के लिए तैयार, विश्वसनीय, एकजुट और भविष्य के लिए तैयार भारतीय नौसेना में उनकी यात्रा का भी प्रतीक है.