लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेंद्र सिंह (lt gen pushpendra singh) भारतीय थल सेना के अगले उप प्रमुख ( vice chief of army staff ) नियुक्त किए गए हैं . वह लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि का स्थान लेंगे, जिन्होंने पिछले साल 1 जुलाई को थल सेना उप प्रमुख का पदभार ग्रहण किया था.
लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेन्द्र सिंह भारतीय सैन्य अकादमी के पूर्व छात्र हैं और दिसंबर 1987 में 4 पैरा (विशेष बल) में नियुक्त हुए थे. वर्ष 2009 के बाद पैरा रेजीमेंट से इस पद ( vcoas) पर तैनात किए जाने वाले वह पहले अधिकारी हैं.
नौसेना :
इसी बीच भारतीय नौसेना के उप प्रमुख ( vice chief of naval staff ), वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन नौसेना की पश्चिमी कमान के अगले फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ बनने वाले हैं. उन्होंने 1 मई, 2024 को नौसेना उप प्रमुख (vcns ) के रूप में पदभार ग्रहण किया था.
इसी बीच भारतीय नौसेना के उप प्रमुख ( vice chief of naval staff ), वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन नौसेना की पश्चिमी कमान के अगले फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ बनने वाले हैं. उन्होंने 1 मई, 2024 को नौसेना उप प्रमुख (vcns ) के रूप में पदभार ग्रहण किया था.
वाइस एडमिरल संजय वात्स्यायन ( vice admiral sanjay vatsayan) भारतीय नौसेना के अगले उप प्रमुख बनने वाले हैं. वे 1 अगस्त को कार्यभार संभालेंगे.