लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेंद्र सिंह भारतीय थल सेना के उप प्रमुख नियुक्त

25
लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेंद्र सिंह
लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेंद्र सिंह (lt gen pushpendra singh) भारतीय थल सेना के अगले  उप प्रमुख  ( vice chief of army staff ) नियुक्त किए गए हैं . वह लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि का स्थान लेंगे, जिन्होंने पिछले साल 1 जुलाई को थल सेना उप प्रमुख  का पदभार ग्रहण किया था.

लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेन्द्र सिंह भारतीय सैन्य अकादमी के पूर्व छात्र हैं और दिसंबर 1987 में 4 पैरा (विशेष बल) में नियुक्त हुए थे. वर्ष 2009 के बाद पैरा रेजीमेंट से इस पद ( vcoas) पर तैनात किए जाने वाले वह पहले अधिकारी हैं.

नौसेना : 
इसी बीच भारतीय नौसेना के  उप प्रमुख ( vice chief of naval staff ), वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन  नौसेना की पश्चिमी कमान के अगले फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ बनने वाले हैं.  उन्होंने 1 मई, 2024 को नौसेना उप प्रमुख (vcns ) के रूप में पदभार ग्रहण किया था.

वाइस एडमिरल संजय वात्स्यायन ( vice admiral sanjay vatsayan) भारतीय नौसेना के  अगले उप प्रमुख  बनने वाले हैं. वे 1 अगस्त को कार्यभार संभालेंगे.