भारतीय तटरक्षक बल का अलंकरण समारोह, 32 कार्मिक पदकों से सम्मानित

8
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय तटरक्षक बल 18वें अलंकरण समारोह में कार्मिकों को पदक प्रदान किए

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने समुद्र के तटीय क्षेत्र की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी संभाल रहे भारतीय तटरक्षक बल ( indian coast guard ) की,  उसके काम व हासिल की गई उपलब्धियों को लेकर ,आज दिल्ली में अलंकरण समारोह के दौरान जम  कर प्रशंसा की . उन्होंने यह भी दावा किया कि सरकार भारतीय तटरक्षक को और भी बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है.  इस सन्दर्भ में , अपने संबोधन के दौरान ,  राजनाथ सिंह ने बल के बजट में  बढ़ोतरी से लेकर आधुनिक तेज़ गति वाली नावें आदि उपलब्ध कराने का ज़िक्र किया.

नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित 18वें आईसीजी अलंकरण समारोह के इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय तटरक्षक बल के कुल 32 अधिकारियों व अन्य रैंक के कार्मिकों को विभिन्न पदकों से सम्मानित किया. यह तीन वर्षों यानि   2022, 2023 और 2024 के पदक हैं. जिन्हें पदक प्रदान किए गए उनमें से कुछ ऐसे भी हैं जो रिटायर हो गए हैं. इन  पदकों में छह राष्ट्रपति तटरक्षक पदक (विशिष्ट सेवा), 11 तटरक्षक पदक (वीरता) और 15 तटरक्षक पदक (सराहनीय सेवा) शामिल हैं.   भारतीय तटरक्षक बल के  कर्मियों को चुनौतीपूर्ण और चरम स्थितियों में उनकी अनुकरणीय सेवा, वीरता के कार्यों और कर्तव्य के प्रति निस्वार्थ समर्पण के लिए ये पदक प्रदान किए जाते हैं. रक्षा  मंत्री ने  कहा कि ये पदक सिर्फ एक स्मृति चिन्ह नहीं हैं, बल्कि ये तिरंगे के सम्मान को बनाए रखने के लिए बहादुरी, दृढ़ता और अटूट संकल्प का प्रतीक हैं.

एक विज्ञप्ति में दी गई जानकारी के मुताबिक़ , बीते एक साल में आईसीजी (icg ) ने समुद्री सुरक्षा, संरक्षा और मानवीय कार्यों में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं.  इसने 14 नावों और 115 समुद्री लुटेरों को पकड़ा और  लगभग 37,000 करोड़ रुपये कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए. इसके अलावा, आईसीजी ने विभिन्न बचाव कार्यों में 169 लोगों की जान बचाई और 29 गंभीर रूप से घायल लोगों को  डॉक्टरी मदद दी .

कार्मिकों के नाम की फेहरिस्त जिन्हें पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया.

राजनाथ सिंह ने कहा कि सुरक्षित और समृद्ध भारत का सपना तभी साकार हो सकता है जब इसकी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो और सेनाएं सशक्त हों.उन्होंने कहा, “वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारतीय तटरक्षक बल को 9,676.70 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो पिछले बजट से 26.50 प्रतिशत ज्यादा है. यह इसके अलावा, आईसीजी को मजबूत बनाने के लिए 14 फास्ट पेट्रोल वेसल, छह एयर कुशन वाहन, 22 इंटरसेप्टर बोट्स, छह नेक्स्ट जनरेशन ऑफशोर पेट्रोल वेसल और 18 नेक्स्ट जनरेशन फास्ट पेट्रोल वेसल की खरीद को मंजूरी दी गई है.”

रक्षा मंत्री ने डिजिटल कोस्ट गार्ड परियोजना की आधारशिला रखने की तारीफ़  करते हुए आईसीजी की  तकनीकी प्रगति पर ध्यान देने  की बात कही.  उन्होंने कहा कि यह तमाम कोशिशें  आईसीजी को पारंपरिक और गैर पारंपरिक  खतरों से असरदार तरीके  से निपटने के लिए लगातार  मजबूत करेंगे.  उन्होंने इस मकसद को पूरा करने में सरकार के पूर्ण समर्थन का भरोसा दिया .

समारोह से पहले रक्षा मंत्री ने औपचारिक सलामी गारद का निरीक्षण किया. सम्मानित जनों  पुरस्कार  और उनके परिवारों से भी  राजनाथ सिंह ने बातचीत की. इस मौके पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, रक्षा सचिव  राजेश कुमार सिंह, आईसीजी के महानिदेशक परमेश शिवमणि, आईसीजी और रक्षा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.