दुबई एयर शो 2025 : भारतीय वायु सेना का फाइटर प्लेन ‘ तेजस ‘ क्रेश , पायलट नमांश स्याल को वीरगति

19
विंग कमांडर नमांश स्याल ( फाइल फोटो )

संयुक्त अरब अमीरात के सबसे अधिक आबादी वाले शहर दुबई में चल रहा  अंतर्राष्ट्रीय स्तर का  हवाई समारोह  ‘ दुबई एयर शो 2025 ‘ ( dubai air show 2025) शुक्रवार को उस वक्त एक दुर्भाग्यपूर्ण भयानक हादसे का गवाह बना जब आसमान में शानदार  कलाबाजियां दिखाता भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान ‘ तेजस ‘ ( tejas ) अचानक जमीन पर आ गिरा. धरती से टकराते ही यह फाइटर प्लेन आग के गोले में तब्दील हो गया. शायद सब कुछ अचानक व इतनी तेजी से हुआ कि तेजस को उड़ा रहे पायलट नामांश  स्याल  को खुद को इजेक्ट करने का मौका तक नहीं मिला. विंग कमांडर नमांश स्याल ( wing commander namansh syal ) वीरगति  प्राप्त कर हमेशा के लिए दुनिया से  विलीन हो गए.

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) का बनाया हुआ और GE-F404 इंजन वाला तेजस, स्वदेशी टेक्नोलॉजी में एक मील का पत्थर माना जाता  है. भारतीय वायु सेना में  2016 में इसके पहले स्क्वाड्रन को शामिल किया गया था.  दुबई इवेंट समेत इंटरनेशनल एयर शो में नमांश स्याल की भूमिका  दुनिया भर के दर्शकों को तेजस एमके1 ( tejas Mk1) की  फुर्ती और काबिलियत दिखाने की थी ताकि स्वदेश निर्मित इस फाइटर प्लेन को  निर्यात करने के मौके बढ़ सकें.

भारतीय वायु सेना के पास अब तेजस ( tejas mk 1)  के दो ऑपरेशनल स्क्वाड्रन हैं जिनमें से एक कोयंबटूर के पास सुलूर में और दूसरा गुजरात के नलिया में है.   तेजस फाइटर जहाज  का यह दूसरा क्रैश है. इससे पहले  मार्च 2024 में, एक तेजस एयरक्राफ़्ट ट्रेनिंग के दौरान जैसलमेर के पास गिर गया था लेकिन  उसका पायलट खुद को  सुरक्षित निकालने में कामयाब रहा था.

भारतीय वायु सेना ( indian air force ) ने एक बयान में कहा कि दुबई दुर्घटना का कारण पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ़ इन्क्वायरी बनाई जा रही है. वायु सेना ने अपने बयान में कहा, “ भारतीय वायु सेना को  जान के नुकसान का बहुत दुख है और इस दुख की घड़ी में वह स्याल  परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है. ”

हादसा शुक्रवार दोपहर दो बजे के करीब हुआ  जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है. इसमें दिखाई दे रहा है कि  तेजस ज़मीन से टकराते ही आग का गोला बन गया. दुर्घटना वाली जगह पर  काले धुएं के बड़े-बड़े गुबार निकलते देखे गए.  उस वक्त बड़ी तादाद में आए दर्शक आसमान में इसकी कलाबाजियां देख रहे थे.

भारतीय वायु सेना (IAF) की एक टुकड़ी  एयर शो में हिस्सा लेने के लिए दुबई गई थी. इसमें  सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम और तीन हल्के युद्धक विमान ‘तेजस’ शामिल थे,